कौशांबी प्रकरण सवर्ण आर्मी सोनभद्र ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग
सवर्ण आर्मी टीम ने जिलाधिकारी से कौशांबी प्रकारण पर कार्रवाई करने की मांग
सवर्ण आर्मी टीम सोनभद्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
बुधवार को सवर्ण आर्मी टीम सोनभद्र ने अध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा । दिये गये ज्ञापन में कौशांबी में हुए एक विशेष प्रकरण के संबंध में था, जिसकी विस्तृत जानकारी हालांकि ज्ञापन में स्पष्ट नहीं की गई है। इस दौरान सवर्ण आर्मी की सोनभद्र इकाई के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों में जिला आईटीआई प्रभारी अविनाश शुक्ला, जिले के पदाधिकारी अशोक दुबे, बृज किशोर पांडे, राजेश शुक्ला, शुभम चौबे, मनोज मिश्रा, ललित पांडे शामिल थे। महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष बहन श्रद्धा मिश्रा और उनकी सदस्य टीम ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक के अध्यक्ष शशांक धर दुबे और उनके सहयोगी सदस्य भी ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे।

सवर्ण आर्मी टीम ने इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से कौशांबी प्रकरण में उचित कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। हालांकि ज्ञापन की विस्तृत मांगें सार्वजनिक नहीं की गई हैं, लेकिन यह मुलाकात सोनभद्र में सवर्ण आर्मी की सक्रियता और विभिन्न मुद्दों पर उनकी पैनी नज़र को दर्शाती है।जिलाधिकारी ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए मामले को देखने का आश्वासन दिया है।

Comment List