कुशीनगर : विलुप्त हो रही बांसी नदी को पुनर्जीवित कर सदानीरा बनाने की कवायद शुरू 

पंचमित्र के संकल्पो एवं नूतन प्रयासों से बहेगी बांसी नदी में कल कल धारा – डीएम

कुशीनगर : विलुप्त हो रही बांसी नदी को पुनर्जीवित कर सदानीरा बनाने की कवायद शुरू 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर ।  पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से विकास खण्ड विशुनपुरा स्थित जंगल सिंगापट्टी के प्रसिद्ध बांसी धाम सहित पौराणिक नदी बांसी नदी ,गंभीरिया बुजुर्ग स्थित रामघाट, तथा कटाई भरपुरवा में विलुप्त हो रही बांसी नदी को पुनर्जीवित कर सदानीरा बनाने के प्रयास तथा बांसी धाम के जीर्णोद्धार हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड से बांसी नदी में हमेशा पानी बनाए रखने के दृष्टिकोण से विस्तृत चर्चा भी की। ग्रामवासियों से तथा संबंधित अधिकारियों से इसे विभिन्न रजवाहों तथा अन्य नदियों से जोड़ने के सुझाव पर विचार विमर्श भी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड एवं बाढ़ खंड को निर्देशित किया आज सुझाए गए विचारों एवं विकल्पों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने नदी एवं धाम के आसपास सफाई अभियान चलाने तथा वृक्षारोपण कराने, लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड से कहा कि पूरे वर्ष को मानसून सत्र 4 माह एवं अवशेष 8 माह गैर मानसून सत्र में बांटकर उसके दृष्टिगत नदी में पानी हमेशा बनाए रखने के प्लान पर कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नदी की कुल 25 से 27 किलोमीटर की लंबाई की स्थलीय समीक्षा करें। स्थानीय स्तर से भी उसे जोड़ने के विकल्पों को तलाशे। भरपुरवा रेगुलेटर को खोलने पर क्या प्रभाव पड़ सकता है इसके बारे में अवलोकन किया गया व कुछ नहरों को बांसी नदी में जोड़ने का निर्देश भी दिया गया।

फोटो 2

पंचमित्र की सहायता से मन, मनोयोग, मनोबल, मशीन एवं मनरेगा को मूलमंत्र बनाकर इस नदी को पुनर्जीवित करना है। इसे सदानीरा बनाना है। पूरी टीम के साथ इस पर कार्य करें। पंचमित्र का संकल्प एवं नूतन प्रयासों से ही इसे कल कल धारा में परिवर्तित किया जा सकता है।उन्होंने यह निर्देशित किया 1 सप्ताह के भीतर सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

IMG-20250531-WA0016

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई बी एन राम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड महेश, ग्राम प्रधान ,बिहार के सांसद सुनील कुशवाहा के प्रतिनिधि. तहसीलदार सदर पूर्णिमा सिंह यूपी बिहार के बाढ़ खण्ड व सिंचाई विभाग के अभियंता, समिति अध्यक्ष भीम सिंह. सलाहकार टीए राघवेंद्र पाण्डेय, बबलू कुशवाहा, सहित अन्य अधिकारी व समिति के लोग मौजूद रहे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel