मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

पानी है अनमोल, न करे इसे बर्बाद, पानी के महत्व के बारे में लोगो को क्रिया जाए जागरूक -मण्डलायुक्त

मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें

 
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
रिपोर्ट - रामलाल साहनी 
 
मीरजापुर। 
 
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) से सम्बन्धित कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी जाती है l
 
तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर पानी की टंकी लगाई गई हैं उन सभी स्थानांे पर पानी के आने व जाने का समय व सम्बन्धित आॅपरेटर का नाम व मोबाइल नम्बर लिखवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्लोगन के माध्यम से जगह-जगह पानी की उपयोगिता के बारे में लोगांे को अवगत करायें कि यह पानी पीने के लिए आ रहा है, इसे अन्य किसी उपयोग में न लें। इसके साथ उन्होंने कहा कि पानी के महत्व व पानी आने-जाने का समय पंचायत भवनों व आँगनवाणी केन्द्रों पर भी पेन्टिंग के माध्यम से लिखवायें। जैसे- जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है। ऐसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को पानी की महत्ता को समझायें।
 
मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय-समय पर पानी की जाँच कराते रहें जिससे यह पता चल सके कि पानी पीने योग्य है अथवा नहीं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी की जाँच समय-समय पर कराते हुए अवगत करायें। आयुक्त ने कहा कि जो अधिकारी क्षेत्र में पानी की जाँच के लिए जा रहे है जाँच के साथ-साथ लोगोें से भी वार्ता कर पानी की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी लें। यह भी कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था को कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए ताकि समस्या का समाधान कराया जा सके। 
 
बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था रामकी बाबा के द्वारा बताया गया कि 04 गाँव अभी तक बचे हुए है एक सप्ताह में पूर्ण करा लिया जायेगा। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए अवगत करायें। मण्डलायुक्त द्वारा पानी के आपूर्ति की समय सारिणी लिखवाने का दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क कटिंग एवं रेस्टोरेशन तथा ओएचटी का कार्य जहां पर पाईपलाइन बिछाई जा चुकी है उन सभी जगहों पर सड़क दुरूस्त कर लिया जाय।
 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भदोही, जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, संयुक्त विकास आयुक्त रमेशचन्द, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही एवं सभी कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel