BJP मंत्री ने की कर्नल सोफिया पर अमर्यादित बयानबाजी, FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी
ऑपरेशन सिंदूर- मध्यप्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह का ऑपरेशन सिंदूर और सेना की महिला अधिकारी के परिप्रेक्ष्य में विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद कांग्रेस आज मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पहुंची। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर को श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर मंत्री शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया। कांग्रेस ने कल इस मामले में शाह से मंत्री पद से त्यागपत्र की मांग करते हुए कहा था कि यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
हालांकि चारों ओर से घिरे जाने के बाद विजय शाह ने कुछ सेकंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे महिला सैन्य अधिकारी का पूरा सम्मान करते हैं और उनके बारे में गलत सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाए। ‘‘शायद मैं उत्साह में कुछ कह गया हूं।'' शाह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यदि उनकी बात से किसी को कुछ गलत लगा है, तो वे माफी मांगते हैं।

Comment List