BJP मंत्री ने की कर्नल सोफिया पर अमर्यादित बयानबाजी, FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी

BJP मंत्री ने की कर्नल सोफिया पर अमर्यादित बयानबाजी, FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी

ऑपरेशन सिंदूर- मध्यप्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह का ऑपरेशन सिंदूर और सेना की महिला अधिकारी के परिप्रेक्ष्य में विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद कांग्रेस आज मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पहुंची। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर को श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर मंत्री शाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया। कांग्रेस ने कल इस मामले में शाह से मंत्री पद से त्यागपत्र की मांग करते हुए कहा था कि यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

कर्नल सोफिया कुरैशी- दरअसल मंगलवार को मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे मंच से संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बने हालातों के परिप्रेक्ष्य में कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में बोल गए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया और वे निम्न स्तरीय भाषा और शब्दों का उपयोग करते दिखे। शाह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘‘.....जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे...हमने उन्हीं की बहन भेजकर.....'' मंत्री शाह इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए। यह बयान इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है। उसमें वे सार्वजनिक मंच से संबोधन दे रहे हैं और भाजपा की एक महिला नेता ऊषा ठाकुर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

हालांकि चारों ओर से घिरे जाने के बाद विजय शाह ने कुछ सेकंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे महिला सैन्य अधिकारी का पूरा सम्मान करते हैं और उनके बारे में गलत सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाए। ‘‘शायद मैं उत्साह में कुछ कह गया हूं।'' शाह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यदि उनकी बात से किसी को कुछ गलत लगा है, तो वे माफी मांगते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel