विधायक सलिल विश्नोई द्वारा, राष्ट्र हित में 'एक देश एक चुनाव' पर परिचर्चा का आयोजन किया गया 

विधायक सलिल विश्नोई द्वारा, राष्ट्र हित में 'एक देश एक चुनाव' पर परिचर्चा का आयोजन किया गया 

कानपुर।
 
विगत दिवस विधायक सलिल विश्नोई द्वारा ज्ञान भारती एम. एस. इन्टर कालेज बिरहाना रोड में 'एक देश-एक चुनाव' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार गुप्ता तथा संचालन पूर्व पार्षद गुरुनारायन गुप्ता ने किया।
 
परिचर्चा में मुख्य वक्ता भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को भारतीय जनमानस व्यापारियों व सरकारी कर्मचारियों के हित में बताते हुये कहा कि एक चुनाव कराने से समय व धन दोनों की बचत होगी जिससे देश का विकास तीव्र गति से होगा। सरकारी कर्मचारियों को बार-बार चुनाव ड्यूटी में समय देने के कारण विभागीय विकास कार्य बाधित होते हैं, बार-बार आचार संहिता लगने से आर्थिक लेन-देन रुक जाता है जिससे व्यापार प्रभावित होता है।
 
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक सलिल विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्षसुनील साहू,दीपक शुक्ला, वैभव खण्डेलवाल, नवाब सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel