राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट द्वारा गांधी मैदान में विशेष योग कक्षा का आयोजन, आनन्द पटेल दयालु ने कहा – "योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं"

गाँधी मैदान में विशेष योग शिक्षा का आयोजन ,स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की दिशा में भारत अग्रसर

राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट द्वारा गांधी मैदान में विशेष योग कक्षा का आयोजन, आनन्द पटेल दयालु ने कहा –

गाँधी मैदान में विशेष योग शिक्षा का आयोजन

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र – 

आज गांधी मैदान में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वावधान में एक विशेष योग कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्द पटेल दयालु ने की। इस विशेष योग सत्र में ओबरा क्षेत्र के नागरिक प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे, जबकि देशभर से सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से इस योग कक्षा को देखा और योगाभ्यास में भागीदारी की। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर आयोजित होकर भी राष्ट्रीय चेतना का वाहक बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह तथा राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा रहे। दोनों अतिथियों ने उपस्थित लोगों को योग के विविध आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराते हुए योग के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

इसी क्रम में धनराज सिंह ने कहा, "योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आत्मा को जाग्रत करने और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूती देने का साधन है। हमारा शेष जीवन अब राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना को समर्पित है। हम चाहते हैं कि हर युवा, हर नागरिक योग को अपनाकर न केवल अपने शरीर को स्वस्थ बनाए बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाए।"

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

वहीं योग गुरु झल्लन शर्मा ने कहा, "योग भारतीय संस्कृति की आत्मा है। इसे केवल शारीरिक व्यायाम के रूप में न देखें, बल्कि इसे जीवन की संपूर्णता का मार्ग समझें। योग से न केवल बीमारियाँ दूर होती हैं, बल्कि मन और मस्तिष्क में शांति का संचार होता है। आने वाले समय में राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना पूरे भारत में योग क्रांति का सूत्रपात करेगी।"

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने अपने उद्बोधन में कहा, "यदि तन और मन को स्वस्थ रखना है, तो योग को अपनाएं। योग न केवल दवाओं से मुक्ति दिलाता है, बल्कि यह आत्मबल, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी जन्म देता है। हम चाहते हैं कि गाँव-गाँव, गली-गली में योग की लौ जले, ताकि भारत न केवल राजनीतिक, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी आत्मनिर्भर बने। जब व्यक्ति योग करता है, तो वह अपने भीतर की शक्ति को पहचानता है, और वही शक्ति उसे समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाती है।"

उन्होंने आगे कहा, "हर व्यक्ति अगर 30 मिनट रोज़ योग करे, तो अस्पतालों की लाइनें छोटी हो जाएँगी, मानसिक तनाव कम होगा और समाज में समरसता का विकास होगा। हमें सिर्फ योग करना नहीं है, बल्कि दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करना है। यही सच्ची देशभक्ति है।"

इस विशेष योग कक्षा में राष्ट्रीय योग सलाहकार लाल बहादुर यादव, जनाब डॉ. जाहिद, जनाब गुलाम, विनोद चौहान, कुमारी महिमा मित्तल, कुमारी अर्पिता पांडे, कुमारी हर्षित पांडे और कुमारी श्रीजी राय जैसे विशिष्ट जनों ने भी भाग लिया और योग के महत्व को गहराई से जाना।यह आयोजन न केवल एक योग सत्र था, बल्कि एक संकल्प था – स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की दिशा में कारगर सिद्ध होगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel