जुगैल में हर घर नल योजना की खामियां उजागर, ग्रामीण पेयजल संकट से त्रस्त

ग्रामीणों ने लगाया हर घर नल योजना के ऊपर मनमानी का आरोप, सरकार के दावे हुए फेल

जुगैल के जोरबा टोले आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर

IMG_20250503_140752अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

जुगैल/सोनभद्र-

जनपद सोनभद्र के रेणूका नदी के उस पार स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत जुगैल के टोला जोरबा में महत्वाकांक्षी 'हर घर नल' योजना का क्रियान्वयन सवालों के घेरे में है। योजना के तहत लगाए गए नल कनेक्शनों से भी ग्रामीणों को समय पर जलापूर्ति नहीं मिल पा रही है, जबकि कई ग्रामीण अब भी इस योजना से वंचित हैं।

जिससे पूरे क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।ग्राम पंचायत जुगैल के जोरबा टोले में जिन घरों में नल लगाए गए हैं, वहां जलापूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जल आपूर्ति विभाग द्वारा लगाए गए सूचना पट्ट पर पानी देने का निर्धारित समय सुबह 6:00 से 7:00 बजे और शाम 6:00 से 7:00 बजे अंकित है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें रात के 3:00 बजे पानी की आपूर्ति मिलती है, जो कुछ देर बाद ही बंद हो जाती है। इस अनियमित और असुविधाजनक समय के कारण ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

वहीं, एक बड़ी संख्या में ग्रामीण ऐसे भी हैं जिनके घरों तक अभी तक नल कनेक्शन पहुंचा ही नहीं है। इन वंचित ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। 'नमामि गंगे' एवं जल आपूर्ति विभाग की इस कथित निष्क्रियता पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

सरकार भले ही 'हर घर नल' योजना के तहत सभी घरों तक नल पहुंचाने का दावा कर रही हो, लेकिन जुगैल के जोरबा टोले में यह वादा कोसों दूर नजर आ रहा है। इसके अतिरिक्त, कुछ ग्रामीणों के घरों से काफी दूरी पर नल लगा दिए गए हैं, जिससे उन्हें भीषण गर्मी के मौसम में पानी लाने के लिए लंबी और तकलीफदेह दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति उनके लिए असहनीय हो गई है और उन्हें पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

 जुगैल में हर घर नल योजना की खामियां उजागर, ग्रामीण पेयजल संकट से त्रस्तजुगैल के पूर्व ग्राम प्रधान रामाशंकर वादी ने इस गंभीर समस्या पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 'हर घर नल' योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन न होने के कारण ग्रामीण पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित जल आपूर्ति विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करने और जोरबा टोले के ग्रामीणों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सभी वंचित घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की पुरजोर मांग की है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या जिम्मेदार विभाग ग्रामीणों की इस पीड़ा को समझते हुए कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel