पिपरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्कर गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 4:30 बजे प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने हनुमान मंदिर तुर्रा से आगे मलीन बस्ती के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अनीस पुत्र स्व. बचाऊ, निवासी मानिकपुर, थाना अहरौरा, जनपद मिर्जापुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) और राजेन्द्र प्रसाद उर्फ प्रमोद पुत्र राजमनि, निवासी ग्राम बसदेवा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 05 भैंस, 01 भैंसा, 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर) और पशु तस्करी के परिवहन में इस्तेमाल किया जा रहा पिकअप वाहन (संख्या UP64CT3016) बरामद किया गया।
इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी में मु.अ.सं.- 70/2025, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए मा. न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पासवान, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमहेड कांस्टेबल नीरज सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।हेड कांस्टेबल संजय वर्मा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।कांस्टेबल राम बाबू सोनकर,थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने पिपरी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।

Comment List