सड़क हादसे में मृत अपना दल (एस) नेता के परिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी सांत्वना

मृतक परिवारों को किसान दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ तत्काल देने का हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

सड़क हादसे में मृत अपना दल (एस) नेता के परिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी सांत्वना

घोरावल क्षेत्र का मामला

अमित मिश्रा ( संवाददाता) 

घोरावल/सोनभद्र-

अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव और प्रवक्ता महेंद्र पटेल सहित दो लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के बाद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनके दसवें दिन उनके घर कुसम्हा गांव का दौरा किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल की रात को महेंद्र सिंह पटेल (29 वर्ष), पुत्र चंद्र पटेल, और रामसूरत पटेल (52 वर्ष), पुत्र तिलकधारी, निवासी कुसम्हा, एक शादी समारोह से निमंत्रण करके शाहगंज से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। मुड़ीलाडीह के पास उनकी बाइक एक सियार से टकरा गई, जिससे वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े। उसी समय, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को फोन करके मृतक परिवारों को किसान दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन और अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ तुरंत प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्घटना के इतने दिनों बाद भी मृतक परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता न मिलने पर घोरावल के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार से नाराजगी व्यक्त की।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुसुम सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहनलाल बियार, घोरावल के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार घोरावल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, अपना दल (एस) के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel