कोटा में हर घर नल योजना ध्वस्त, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान व सचिव पर बुनियादी जरूरतों की अनदेखी करने का आरोप , कोटा ग्राम पंचायत का मामला

कोटा में हर घर नल योजना ध्वस्त, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने किया पानी आपूर्ति कराने की मांग

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलों में पेयजल की किल्लत तेजी से बढ रही।,हर घर नल योजना के नाम पर ग्रामीणों ने लगाया सचिव के ऊपर गुमराह करने का आरोप। जिसके क्रम में ग्रामीणों ने बुधवार को नाबालिक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण कैलाश राधेश्याम परमेश्वर संत कुमार छोटे लाल सबिता नैना देवी सुनीता देवी रेनू देवी अंगद कुमार अर्जुन जगदीश जितेंद्र, लाला, कामेश्वर,, राजेश बैगा, नंदलाल, मुन्ना, दिलीप छत्रधारी सिंह आदि ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत के टोला छिकराडांड, जडगा खाड़ी, भवानी कटरिया गौराही अहिराडेरा, अगरिया बस्ती,बसुधा,कजरहट,गोरा दह में बढ़ती तेज तपन व गर्मी के कारण इन क्षेत्रों का जल स्तर तेजी घट रहा है जिससे कि सरकारी हैंडपंप जबाब देने लगा है और कई टोलों के सरकारी हैंडपंप सूखने के कगार पर है ।

जिससे स्थानीय लोगों को पानी के किल्लतो से जुझना पड रहा है । जिसके क्रम में प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुधि लेने वाला नहीं पहुँचा। और वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कोटा ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत कुछ टोला में नल भी लगवाएं गए लेकिन वह भी समय पानी नहीं आता है और कुछ टोलों में तो नल भी नहीं लगा है। इस स्थिति में केवल एक मात्र हैंडपंप का सहारा है वह भी सुखने के कगार पर पहुंच गया।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

ग्रामीणों की मानें तो गर्मी में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है लेकिन ग्राम पंचायत में पेयजल को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया गया है । इससे पहले पिछले वर्षों में जहां पानी कि किल्लत होती थी तो ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर चलवाकर कमी को पूरा किया जाता है, लेकिन वर्तमान में बंद हैं । जिसके क्रम में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। 

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इस बावत एडीओ पंचायत चोपन ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हर घर नल योजना के तहत नल लगा होगा अगर वहा पेयजल की समस्या होगी तो प्रधान /सचिव से प्रत्रक मिलेगा तो वहा विकल्प के रूप में पानी का टैकर लगवाएं जायेंगे।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel