बस्ती कारकंटेनर में टक्कर कार दुर्घटना में 5 की मौत 3 घायल
दुर्घटना का कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पर विपरीत दिशा में जाने से दोनों में टक्कर हुई मौके पर पांच लोगों की मौत हुई तीन घायल है
On
बस्ती। बस्ती जिले के तिलकपुर मंदिर के पहले कर और ट्रक में टक्कर होने से कर सवार पांच लोगों की मौत हो गई तीन घायल को जिला अस्पताल भेजा गया पुलिस पुलिस की सक्रियता से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा गया टाटा एजेंसी के सड़क दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 घायल हैं। दुर्घटना का कारण कंटेनर के दूसरे लें में अचानक आ जाने की वजह बताया जा रहा है।
सुबह समय करीब 7.00 बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिम साइड न एनएच 27 पर एक कंटेनर RJ 18 GB 5710 जो जनपद बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था अचानक लेन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही 7 सीटर वाहन HEXA फोर व्हीलर न GJ 17 BH 3923 से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे 05 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई तथा 03 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
छागूर यादव पुत्र उमा यादव निवासी इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार और अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर गम्भीर रूप से घायल हैं जबकि शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह निवासी दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल, ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर के साथ तीन शकील, बिस्वजीत, बहारन जिनका पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना में मौत हो गयीसूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर, चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
शांति व कानून व्यवस्था कायम है, यातायात सुचारु कराया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण थी की आसपास के लोग की नींद हराम हो गई मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं पुलिस मृत्यु व्यक्तियों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया मौके पर पुलिस कप्तान एडिशनल एसपी फोर्स फोर्स तैनात किया गया यातायातबहाल हो गया है मौके पर नगर थाना अध्यक्ष तमाम पुलिसकर्मी मौजूद है
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List