पीले ईंट व घटिया सामग्री का इस्तेमाल नाली निर्माण मे प्रधान भ्रष्टाचार करके जेब भर रहे।

पीले ईंट व घटिया सामग्री का इस्तेमाल नाली निर्माण मे प्रधान भ्रष्टाचार करके जेब भर रहे।

उतरौला (बलरामपुर)- जनपद के विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग, के ग्राम पंचायत टेढ़वा तप्पा बाक महुआ बजार नाली निर्माण में घटिया सामग्री व पीले ईंट इस्तेमाल करके। ग्रामवासियों के सपनों पर पानी फेर रहे प्रधान व सचिव ग्रामवासियों ने बताया कि। आठ एक मसाला पीला ईंट व घटिया साम्रगी का इस्तेमाल करके जो नाली निर्माण कराया जा रहा है, उसमे से बचा हुआ पैसा प्रधान व सचिव रखेंगे अपने जेब मे। सूत्र बताते है कि इससे पहले जितना भी नाली निर्माण कराया गया उसमे जमकर भ्रष्टाचार प्रधान द्वारा किया गया। 
 
महुआ बजार से प्रधान के गांव सेखुइया गांव जाने वाले आरसीसी रोड किनारे जो नालियां निर्माण कराया गया था, वह अब सो पीस बनकर रह गई जो घटिया सामग्री इस्तेमाल करके निर्माण कराया गया था अब उजड़ने लगी। ग्रामवासी कहते है कि प्रधान थोड़ा दबंग किस्म है, इस लिए हर कोई सवाल करने से बचता है। विकास खंड अधिकारी गैड़ास बुजुर्ग व ज़िले के उच्च अधिकारियों को ऐसे प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि और जो ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान को सबक मिल सके। विडियो गैड़ास बुजुर्ग ने कहा जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी,

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel