महिला दिवस के अवसर पर जीयो जागो फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम

महिला दिवस के अवसर पर जीयो जागो फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम

नई दिल्ली। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीयो जागो फाउंडेशन ने शिव पार्क,अंबेडकर नगर में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण अभियान का आयोजन किया।इस पहल के तहत, फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए और मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में नारी शक्ति नमोस्तुते पहल के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।
 
जीयो जागो फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी झिझक और स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त कर, उन्हें जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।फाउंडेशन के फाउंडर श्री धर्मवीर प्रभाकर ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता दें और इस अभियान का हिस्सा बनें। जियो जागो फाउंडेशन हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करती रही है।
 
इसके तहत विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कमजोर वर्ग की सहायता एवं उन्हें जागरूक बनाने का काम फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। यही कारण है कि आज यह फाउंडेशन जन जन की जुबान पर है और लोग मुक्त कंठ से इसके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। संस्था के फाउंडर धर्मवीर प्रभाकर एक ख्याति प्राप्त समाजसेवी है। जिन्होंने समाज सेवा के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel