New Township: दिल्ली-NCR में बनेगी नई मॉडर्न टाउनशिप, किसानों पर बरसेगा पैसा
पांच गांवों की 350 हेक्टेयर भूमि पर विकास
परियोजना के पहले चरण में लगभग पांच गांवों की 350 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्य किया जाएगा। इनमें से 336 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जानी है, जबकि 14 हेक्टेयर भूमि पहले से ही GDA के पास मौजूद है। हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा, ताकि उन्हें उचित आर्थिक लाभ मिल सके।
किसानों से सहमति के साथ खरीदी जाएगी भूमि
GDA के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भूमि पूरी तरह किसानों की सहमति से खरीदी जा रही है और सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। अब तक करीब 90 हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी या प्रक्रिया में है, जबकि शेष 246 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए GDA की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से संवाद कर रही हैं।
किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा
किसानों की सुविधा के लिए GDA ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करने की योजना भी बनाई है, ताकि किसान अपनी शिकायतें या सुझाव सीधे प्राधिकरण तक पहुंचा सकें। अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना पूरी तरह स्वैच्छिक भागीदारी (Voluntary Participation) के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है, जिससे किसी भी किसान को असुविधा न हो।
इस नई टाउनशिप का नाम ‘हरनंदीपुरम टाउनशिप’ रखा गया है। इसमें आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और हरित क्षेत्रों के साथ-साथ बेहतर सड़क, जल निकासी, परिवहन और सार्वजनिक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।
GDA अधिकारियों का कहना है कि हरनंदीपुरम टाउनशिप भविष्य में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र का एक प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक केंद्र बनकर उभरेगी, जिससे पूरे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।

Comment List