सांसद ने की सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा

सांसद ने की सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा

चित्रकूट - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सांसद ने सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
बैठक में सांसद ने समस्त विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के सतत विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें। लंबित पड़े विकास कार्यों को अगली बैठक के पहले प्रत्येक दशा में सभी पूर्ण कराकर कार्यवाही प्रस्तुत करें। सांसद ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा पर भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेत तालाब योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाए तथा खेत तालाब की सूची सदस्यों को भी उपलब्ध कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि नगर पंचायत मऊ में आवास के लिए आवेदन पर समस्या हो रही है।
 
इस पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने डूडा के अधिकारियों से कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ से संपर्क कर इस प्रकरण को निस्तारित कराए। जल जीवन मिशन की समीक्षा पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही जिन गांव की गलियों का निर्माण कार्य कर दिया गया है, उन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों से प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है तथा जलापूर्ति कराई जा रही है।
 
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में जलापूर्ति की सप्लाई कराई जा रही है, उसकी सूची भी सदस्यों को दी जाए। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की एक समिति बनाकर जांच कराए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर जल जीवन मिशन के कार्यों के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों से बैठक करके फीडबैक लिया गया है तथा जो कमियां बताई गई है, उन पर जल निगम को निर्देश देकर कार्यो को कराया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सांसद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिवरामपुर से सिंहपुर तक नहर की पटरी की सड़क अत्यधिक खराब है, उसको तत्काल ठीक कराया जाए ताकि लोगों का आवागमन सुचार रूप से हो सके। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज के अधिकारियों से कहा कि मोहरवां राजापुर के पुल का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए। कहा कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जो कार्य कराए गए हैं, उसकी सूची भी सभी सदस्यों को उपलब्ध कराए। सांसद ने मंडी समिति कर्वी के अंदर जल भराव फैली गंदगी को अच्छी तरह से साफ कराने को कहा। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि तत्काल इस कार्य को कराकर अवगत कराए। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा किया गया।
 
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा, समिति के सदस्य द्वारिका सिंह पटेल,  सांसद प्रतिनिधि अंकुर सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटियार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel