गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने के सम्बन्ध में जांचोपरान्त में देवशरण स्मारक इन्टर कॉलेज देवरा दोषी हुआ साबित
कौशाम्बी।
देवशरण बालकों के विज्ञान वर्ग के छात्रों को हिन्दी विषय कोड 302 प्रश्न पत्र चाहिए था जिसके आधार पर सामान्य हिन्दी विषय कोड 302 प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने में लगे समय की प्रतिपूर्ति भी केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की गई जांच समिति द्वारा श्री देव दशरण स्मारक इण्टर कॉलेज देवरा मंझनपुर कौशाम्बी के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त यह पाया गया कि वहां पंजीकृत विज्ञान वर्ग के 59 बालक व 40 बालिका कोड 101 प्रश्न पत्र कोड 301अंकित था यह विद्यालय के प्रधानाचार्य परीक्षा प्रभारी कक्षा अध्यापक लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही पब्लिक सफलता शिथिलता के कारण ही ऐसी भयावाह स्थिति उत्पन्न हुई जांचोंपरान्त यह पाया गया
कि स्वकेन्द्र के रूप में परीक्षा देर रही पंजीकृत 40 बालिका में से 28 बालिकाओं की परीक्षा सामान्य हिन्दी विषय कोड 102 प्रतिशत 302 से कराई गई शेष के द्वारा मांग नहीं की गई तथा उनके द्वारा हिन्दी विषय प्रश्न पत्र कोड 301 से पर ही परीक्षा दी गई इसी क्रम में एक एल गर्ल्स इण्टर कॉलेज कौशाम्बी के इण्टर कि छात्रों का केन्द्र श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर कौशांबी में निर्धारित था जहां विज्ञान वर्ग की छात्रों को हिन्दी विषय प्रश्न पत्र कोड 301 को बदलकर प्रश्न पत्र 302 से परीक्षा कराई गई आज दिनांक 4 मार्च 2025 को अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी काशी प्रांत के पदाधिकारी से इस सम्बनध में चर्चा की गई।
जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर सच्चिदानन्द यादव ने बताया कि शासकीय आधार पर यह पाया गया कि कुछ छात्राओं के द्वारा हिन्दी विषय कोड 101 प्रश्न पत्र कोड 301 से परीक्षा दी गई वार्ता में जिला विद्यालय शिक्षक द्वारा या स्पष्ट कर दिया गया है कि जो छात्राएं विषय कोड 101 प्रश्न पत्र कोड 301 की परीक्षा दी है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उनके परिणाम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा यदि कम अंक प्राप्त होते हैं तो अंक बढ़ाने हेतु बोर्ड द्वारा आयोजित इम्प्रूवमेंट परीक्षा में सम्मिलित होकर अपना अंक बढ़ा सकते हैं जिसमें कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी पूर्ण रूप से सहयोग करेगा छात्राओं को परीक्षा के दौरान हुई परेशानी हेतु पूर्ण रूप से उनका मूल विद्यालय श्री देव शरण स्मारक इण्टर कॉलेज देवरा मंझनपुर कौशाम्बी उत्तरदाई था उसके खिलाफ कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

Comment List