अवैध निर्माण बदस्तूर जारी प्रशासन मौन 

सीएम पोर्टल पर शिकायत कर अवैध तरीके से कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराए जाने की मांग

अवैध निर्माण बदस्तूर जारी प्रशासन मौन 

लखीमपुर खीरी - स्थानीय शहर लखीमपुर में भाजपा नेत्री और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनी सरकार द्वारा जारी आदेशों और नियम कानून को ताक पर रखकर नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण शुरू कर दिया गया सत्ता के मद में चूर और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए क्रय की गई नजूल की जमीन को फ्री होल्ड कराए बगैर और नक्शा पास कराए अवैध तरीके से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ।
 
इनकी देखा देखी में दो अन्य लोगों द्वारा अवैध निर्माण शुरू कराकर जिला प्रशासन व शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी यह सब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं तहसील प्रशासन देखता रहा किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस अवैध निर्माण को रुकवाने की जहमत उठाना उचित नहीं समझा कारण चाहे सत्ता का खौफ हो या धनबल रहा हो इसका फायदा उठाते हुए मोहल्ला नई बस्ती में तीन जगह पर अवैध निर्माण कराकर सीकम के आदेशों की हवा निकाल डाली।
 
यदि अधिशासी अधिकारी ने लिया होता संज्ञान तो नहीं होता अवैध निर्माण
 शहर के मोहल्ला नई बस्ती में हो रहे अवैध निर्माण में अधिशासी अधिकारी विनियमित क्षेत्र के पाले में गेंद डालकर पल्ला झाड़ते रहे और विनिमित क्षेत्र के जेई उक्त जमीन नगर पालिका परिषद की बता कर अपनी बात साफ करता रहा जेई विनियमित क्षेत्र के बताएंनुसार उक्त नजूल की जमीन नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आती है और सारा लेखा जोखा नगर पालिका के पास होता है इस पर होने वाले कब्जे व अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही का अधिकार नगर पालिका का है।
 
लेकिन बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराने के मामले में नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र के द्वारा ही कार्यवाही का प्रावधान है लेकिन किसी ने भी अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करना उचित नहीं समझा परिणाम यह रहा कि सचिन श्रीवास्तव ने अवैध निर्माण रोकने की बजाय छत् डालकर नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन एवं शासन के आदेशों को सरेआम धूल चटा दी गई फिर भी जिम्मेदार जनाबो का जमीर नहीं जागा अवैध निर्माण होता रहा मामला अखबारी सुर्खियां बनता रहा लेकिन जिम्मेदार चैन की नींद में सोते रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel