अधीक्षक व चिकित्साधिकारी ने मरीजों को लिया गोद 

अधीक्षक व चिकित्साधिकारी ने मरीजों को लिया गोद 

बलरामपुर- सीएचसी उतरौला अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह एवं चिकित्साधिकारी योगेन्द्र कुमार ने पांच पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। सभी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। गांव के गणमान्य लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आह्वाहन किया। इस मौके पर एसटीएलएस आशीष यादव एलटी दिनेश भूषण तिवारी, तारीख खान, शिवम दुबे मौजूद रहे। वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के प्रधानमंत्री के संकल्प व मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। टीम सीधे जमीनी स्तर से जुट गई है।
 
अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि गोद लिए गए मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और क्षय रोग से मुक्त करने में सहायता प्रदान करना है। मरीज को पोषण पोटली मिलने से सेहत में सुधार होगा। जल्दी ठीक हो सकेंगे। लोगों से अपील किया कि यदि कोई इस बीमारी से ग्रसित है तो तत्काल सरकारी डॉक्टरों से सम्पर्क कर रोग से मुक्ति पा ले। कहा कि टीबी को जल्दी ठीक करने में पोषण पोटली काफी कारगर बनेगी।
 
इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है। टीबी से ग्रस्त मरीजों को बचाव और जागरूकता के लिए प्रेरित किया। कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है लेकिन यदि समय पर इलाज किया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इससे घबराने की जरूरत नही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel