सरकारी जमीन और नाला पर कब्जा करके भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग

देखते-देखते मंझनपुर मुख्यालय में करोड़ों कीमत की सरकारी जमीन पर राजस्व की संलिप्तता से हो चुका कब्जा

सरकारी जमीन और नाला पर कब्जा करके भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग

कौशाम्बी। जनपद में भू माफिया और राजस्व विभाग के शॉटगांठ के चलते कौशाम्बी मुख्यालय की जमीनें सुरक्षित नहीं रही गई हैं राजस्व विभाग पूरे दिन भू माफियाओं के साथ बैठकर यह रणनीति बनाते हैं कि किस सरकारी जमीन को कब्जा करके बेच करके मालामाल होना है। जिला बनने के बाद देखते-देखते जनपद मुख्यालय के अरबों रुपए कीमत की सैकड़ो सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा करके बेच लिया है हर बार मामले की शिकायत होती रही और जांच होती रही जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है।
 
इतना ही नहीं जब कभी जिला अधिकारी ने सरकारी जमीन कब्जे पर गम्भीरता दिखाई तो तहसील प्रशासन ने जिला अधिकारी को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा कर लिया और माफियायों को जमीन कब्जा कराया है। देखते-देखते जनपद मुख्यालय में सरकारी जमीन माफियाओं के कब्जे में चली गई जो प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा है इन दिनों फिर न्यू तेजमति अस्पताल के सामने ग्राम पंचायत समदा की सरकारी जमीन में प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं ने सरकारी जमीन से रास्ता बना दिया है।
 
सरकारी नाला तोड़ दिया है और प्लाटिंग कर रहे हैं बताया जाता है कि जो सरकारी जमीन पर रास्ता बनाया गया है वह किसी गरीब को आवासीय पट्टा मिला था लेकिन आवासहीन व्यक्ति का मकान निर्माण नहीं हो सका और वह जमीन माफिया के कब्जे में चली गई अब पट्टे की जमीन वह माफिया के कब्जे में कैसे पहुंची है यह तो जांच का विषय है।
 
जनपद मुख्यालय में सरकारी जमीन पर कब्जे की बात की जाय तो सैकड़ों सरकारी जमीनों पर कब्जा है। लेकिन प्रशासन के लोग केवल लुका छुपी का खेल खेलते नजर आ रहे हैं। जांच के नाम पर 20 वर्षों से केवल राजस्व विभाग द्वारा ड्रामेबाजी तक ही सीमित है। सरकारी जमीनों में कब्जा के मामले में यदि जिलाधिकारी ने जांच कराई तो भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे का खुलासा होगा और इन पर मुकदमा दर्ज होगा यह लोग निलम्बित होंगे और गिरफ्तार होंगे और जनपद मुख्यालय में बड़ा भूमि घोटाला का खुलासा होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel