गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला व विधायक अजय सिंह ने 2100 श्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए किया रवाना 

गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला व विधायक अजय सिंह ने 2100 श्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए किया रवाना 

बस्ती। बस्ती जिले के हर्रैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था से जोड़ने के संकल्प के तहत निःशुल्क रामलला दर्शन और महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रा लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को दिन में नगर पालिका परिषद बस्ती क्षेत्र के रौता चौराहा स्थित शनि मंदिर, नगर पंचायत भानपुर, नगर पंचायत बनकटी, नगर पंचायत रुधौली, नगर पंचायत कप्तानगंज, नगर पंचायत गणेशपुर के लगभग 2100 तीर्थ यात्रियों को बसों के माध्यम से रवाना किया।
 
इस दौरान विधायक अजय सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, संत कबीर नगर के प्रभारी अजय सिंह गौतम ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र ने झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं से भरी बसों को रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा इस भव्य यात्रा का उद्देश्य जन-जन को धर्म, संस्कृति और आस्था से जोड़ते हुए प्रभु श्री रामलला के दर्शन एवं महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ दिलाना है।
 
यात्रा में शामिल श्रद्धालु पवित्र संगम स्नान करेंगे और श्री राम लला दर्शन अयोध्या धाम दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और आस्था की यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अभियान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।
 
इस अवसर पर मुख्य रूप से दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, संत कबीर नगर के प्रभारी अजय सिंह गौतम ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र,हेमंत मिश्र,विवेक गिरोत्रा,रघुनाथ सिंह,अमरनाथ सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel