नगर पालिका परिषद में हाउस टैक्स बढ़ोतरी का सभासदों ने किया विरोध, RCC भवन पर 2 रुपए प्रति स्क्वायर फिट टैक्स लगेगा 

नगर पालिका परिषद में हाउस टैक्स बढ़ोतरी का सभासदों ने किया विरोध, RCC भवन पर 2 रुपए प्रति स्क्वायर फिट टैक्स लगेगा 

लहरपुर - सीतापुर नगर पालिका परिषद लहरपुर द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरो का सभासदों ने विरोध करते हुए अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर बढ़ी हुई दरों से जनता को होने वाली भारी परेशानी से अवगत कराया सभासद मनीष शुक्ल ने बताया कि पालिका द्वारा बढ़ाई गई दरे बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभासदों के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ वह जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें जनता को होने वाली भारी परेशानी से अवगत कराएँगे और हाउस टैक्स की दरों को कम से कम कराने की मांग करेंगे। 
 
इस अवसर पर सभासद हक़ नवाज़, मोईन खान, आफताब उर्फ़ सोनू प्रदीप बाल्मीकी, नूर मोहम्मद, नफीस खान व क्रांति जोशी उपस्थित रहे इस सम्बन्ध मे अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शासन द्वारा स्व कर निर्धारण योजना के तहत आरसीसी 2 रूपये प्रति स्क्वायर फिट, अन्य पक्के भवन 1.50 रूपए प्रति स्क्वायर फिट, कच्चा भवन एक रूपये प्रति स्क्वायर फिट व प्लाट 50 पैसा प्रति स्क्वायर फिट लागू होना है उन्होंने बताया कि जून 2024 मे इसका गजट हो चुका है और शासन की मंशा के अनुरूप लगभग 1 अप्रैल से इसे लागू करने की योजना है!!
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel