किसान को बंधक बनाते हुए लूट ले गए ट्रैक्टर और ट्रॉली

 किसान को बंधक बनाते हुए लूट ले गए ट्रैक्टर और ट्रॉली

भीटी अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में महरुआ थाना क्षेत्र के किसान से चीनी मिल में गन्ना देकर लौट रहे किसान से मारपीट कर बंधक बनाते हुए हाथ पैर बांधकर सड़क के किनारे फेंक कर मनबढ अज्ञात बदमाशों द्वारा जेब में रखा 350 रुपये और ट्रैक्टर ट्राली लूट ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम घटना की बारीकी से जांच कर कर बदमाशों का सुराग लगाने में लग गई है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के धानेतरा गांव निवासी विजय वर्मा बुधवार कि शाम को मिझौडा चीनी मिल में गाना देखकर वापस लौट रहे थे। तभी थाना अहिरौली अंतर्गत तिवारीपुर मार्ग के मदनगढ़ के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा गन्ना किसान को रोक कर मारपीट करते हुए हाथ पैर बांधकर किनारे फेंक दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली व जेब में मौजूद 350 रुपये लूट कर लेकर भाग गए। सुबह होने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा किसान को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पीड़ित विजय वर्मा द्वारा अहिरौली थाने पर लिखित तहरीर देते हुए। 
 
अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर सेक्टर ट्राली लूट ले जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार की है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस महकमे मे हड़कंप सा मच गया है।अहिरौली पुलिस बारीकियों से जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है वह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अहिरौली थाना अध्यक्ष  सहित एसओजी टीम गठित करते हुए घटना का जल्द ही पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel