कुशीनगर : मुसहरों को पट्टा अभिलंब दिया जाए नहीं तो करेंगे बृहदआंदोलन - पप्पू पांडेय
कुशीनगर । पडरौना ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा जंगल बेलवा में बुधवार को भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू पांडेय ने कहा कि कुशीनगर जनपद में भूमाफियाओं का बोलबाला है, गरीब भूमिहीन मुसहरों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, रहने के लिए घर नहीं है, उनकी पुश्तैनी संक्रमणिय जमीनों को फर्जी तरीके से बैनामा कराकर उस पर पक्का मकान बना लिया गया है, जबकि शासनादेश में लिखा गया है कि किसी भी अनूसूचित जाति/ अनूसूचित जनजाति के व्यक्ति की जमीन किसी भी गैर अनूसूचित जाति के व्यक्ति के द्वारा खरीदी नहीं जा सकती है, अगर किसी तथ्य को छुपाकर खरीद भी लिया जाए तो खारिज दाखिल नहीं हो सकता है। इतना ही नहीं ग्राम सभा के कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा बंजर, नवीन परती, शमशान, खलिहान, खाद गढ्ढा, इतना ही नहीं मुसहरों के आने जाने वाले मुख्य सड़कों, चकमार्गों पर भी अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया गया। कुछ दबंग ऐसे भी हैं जो सरकारी नौकरी में रहते हुए और 10 एकड़ जमीन के मालिक रहते हुए बंजर और खलिहान की जमीन को अपने नाम तो कराए ही हैं मृतक पिता के नाम से भी पट्टा कराकर किसी दूसरे गाटा पर भी काबिज हैं, इतना ही नहीं पट्टा कहीं और है और कब्ज़ा कहीं और है वह भी आवासीय पट्टा की जगह कृषि योग्य जमीन पर पक्का मकान बना लिया गया है। अतः शासन प्रशासन को पात्र मुसहरों में अभिलंब पट्टा दिलाया जाय और पूर्व में जिनको पट्टा दिया गया है उसकी पैमाइस कराकर कब्जा दिया जाए, माननीय मुख्यमंत्री जी के लोककल्याणकारी योजनानाओ में शामिल सभी योजनाओं को धरातल पर प्रमुखता से उतारा जाय।
आज बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, विधवा, बृद्धा , विकलांग पेंशन नहीं मिलता है, जिसको प्राथमिकता दी जाय।कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनका राशन कार्ड तो है लेकिन उनके अधिकतर परिवार के सदस्यों का यूनिट में नाम ही नहीं है, इस समस्या के चलते गरीब भूमिहीन मुसहरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अतः शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से विशुनपुरा मण्डल मंत्री व पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार गोंड,सहित जंगल कुरमौल, बिंदवलिया, जंगल विशुनपुरा, जंगल शाहपुर के मुसहर सवरूं मुसहर, रमेश मुसहर, फुलेना मुसहर, सुखल मुसहर, नरेश मुसहर, कोशिली देवी, चंद्रमुखी देवी, आशा देवी, कोइली देवी, मुनिया देवी, सुगंति देवी, तारा देवी, किसमति देवी, चैनी देवी, रम्भा देवी, ऊर्मिला देवी सहित सभी मुसहर बस्ती के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List