डीएम के औचक निरीक्षण में सीएमओ कानपुर समेत कई अनुपस्थित 

दस में से पांच डाक्टर व तमाम कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश।

डीएम के औचक निरीक्षण में सीएमओ कानपुर समेत कई अनुपस्थित 

कानपुर। कानपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद गैरजिम्मेदार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुधारने का बीड़ा उठाने वाले जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कानपुर सीएमओ आफिस पर औचक निरीक्षण किया जिसमें सीएमओ हरिदत्त नेमी, पांच डाक्टर तथा कई नियमित व आउटसोर्सिंग स्टाफ गैरहाजिर मिला। डीएम ने सभी का आज का वेतन रोक दिया है।
 
  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह आज प्रातः 10.10 पर रामादेवी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंच कर जिलाधिकारी ने पाया कि अन्य स्टाफ के साथ साथ सीएमओ भी उपस्थित नहीं हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर सौ से अधिक लोगों की नियुक्ति है। लेकिन एक तिहाई लोग गैर हाजिर हैं। हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
 
 जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह पुनः इसकी जांच कराएंगे और स्थिति में सुधार नहीं किया तो सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का निर्देश है कि सभी विभागाध्यक्ष प्रातः 10 से 12 जनता दरबार कर जनता की समस्या को सुनेंगे। लेकिन यहां तो मुख्य अधिकारी ही अनुपस्थित हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel