अमरिया कस्बे में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनी को तहसील प्रशासन ने कराया ध्वस्त

 अमरिया कस्बे में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनी को तहसील प्रशासन ने कराया ध्वस्त

अमरिया, पीलीभीत। क्षेत्र में अवैध कालोनियां लगातार बनाई जा रही हैं। खेतों की भूमि पर प्लॉट काट कर उसमें कालोनियां स्थापित की जा रही। मिलीभगत से लगातार कालोनिया बसाने से राजस्व विभाग को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने बगैर नक्शा बिना रजिस्ट्रेशन से काटी जा रहे हैं कॉलोनी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से कॉलोनी नष्ट मरिया कस्बे में अवैध कालोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा । 
 
बगैर नक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के काटी जा रही हैं कालोनियां को लेकर उपजिलाधिकारी ने जेसीबी से ध्वस्त करा दि कस्बे में लगभग एक दर्जन से अधिक कालोनियां काटी जा रही हैं जिनका न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही नक्शा पास कराया गया है। अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रहीं हैं। रविवार को कस्बे में उपजिलाधिकारी मंयक गोस्वामी नायाब तहसीलदार रमेश चन्द्र ने सज्जाद नगर कालौनी को ध्वस्त कर दिया।
 
एसडीएम मंयक गोस्वामी ने बताया शासन आदेश के अनुसार क्षेत्र में जो भी अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही हैं जिसका नक्शा पास नहीं है धारा 80 जिला पंचायत की रसीद होना ज़रूरी है। जिन कालोनी के लोगों के पास उक्त नहीं है उन पर कार्रवाई की जाएगी। की कार्रवाई से प्लाटिंग करने वालो खलबली मची रही। उपजिलाधिकारी ने बताया अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई जारी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel