ध्वज स्तंभ गिरने से एक व्यक्ति की मौत दो घायल

120 फिट ध्वज स्तंभ खड़ा करते समय असंतुलित होकर जेसीबी पलटा

ध्वज स्तंभ गिरने से एक व्यक्ति की मौत दो घायल

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज थाना  क्षेत्र के सोनहटी चौराहे पर  विधायक निधि से गणतंत्र दिवस समारोह के लिए झंडा फहराने के लिए खड़ा किया जा रहा लोहे का एक स्तंभ  शुक्रवार को लगभग 03:30 बजे 33 केवी विद्युत लाइन के ऊपर गिर पडा़ जिससे  स्तंभ सहित कई विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर कई लोग घायल हो गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
1737727180140मृतक  श्याम लाल 40 पुत्र मंगरे (लोहरौली) का निवासी बताया जाता है तथा दो अन्य घायलों हो  गए घटना की सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपखंड अधिकारी विद्युत,सहित पुलिस व प्रशासन के लोग  पहुंच गए। इस संबध में थाना प्रभारी श्याम सुन्दर तिवारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel