रजबहा के टेल तक पहुंचा पानी किसानों में हर्ष का माहौल।

नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता रही। जिसके कारण समूचे दक्षिणांचल के किसान काफी मायूस होते जा रहे थे।

रजबहा के टेल तक पहुंचा पानी किसानों में हर्ष का माहौल।

स्वतंत्र प्रभात 
कोराव,प्रयागराज।
 
 यमुनापार का ज्यादातर क्षेत्र कृषक बाहुल्य है जिसके कारण यहां की आय का मुख्य स्त्रोत किसानी है। इस वर्ष गेहूं के खेती के अनुरूप न तो बारिश ही हुई और ना ही नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता रही। जिसके कारण समूचे दक्षिणांचल के किसान काफी मायूस होते जा रहे थे। किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहायक अभियंता इं. पी.के. सरोज के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ कर्मचारीगणों के अथक परिश्रम के बाद रबी की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कराई गई।
 
जिसके कारण बहरइचा,कल्याणपुर,सोहागी,इटवा,पुरादत्तू,गोबरा, खौरिया खीरी,बेल्हा,ढेरहन, खरका,कंचनपुर आदि गांव के किसान लाभान्वित हुए। सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिलने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वही दूसरी तरफ किसानों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रति प्रसन्नता जताई गई।
 
वार्ता के दौरान स्थानीय जे.ई. बृजेश कुमार द्वारा बतलाया गया कि खीरी रजबहा के टेल तक सिंचाई हेतु पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता करा दी गई है और अभी कई दिन तक  पानी नहर में चलने की बात कही  उक्त मौके पर जूनियर इंजीनियर लक्ष्मीकांत, आशुतोष और शरद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel