गणित- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथियों ने की सराहना

गणित- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथियों ने की सराहना

 
मिल्कीपुर, अयोध्या ।
 
आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह व उमंग देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी संजय पाठक विशिष्ट अतिथि संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज डॉ अनिल कुमार रहे।
 
मुख्य अतिथि डा संजय पाठक ने कहा कि आत्मविश्वास एवं दृढ़ इच्छा शक्ति ही सफलता का मूल मंत्र है। व्यक्ति को असफलता से अच्छी सफलता के रास्ते मिलते है। विशिष्ट अतिथि डा. अनिल कुमार ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गये  विभिन्न प्रोजेक्टों की सराहना करते हुए कहा कि नई सोच से नये शोध उत्पन्न होते है।
 
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों के साथ प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न बहुआयामी प्रोजेक्टरों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 82 प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डा रमेश कुमार मिश्रा के इस प्रयास की सराहना की।
 
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, शुभेंद्र सिंह, मंगल प्रसाद ,अंकित वर्मा, गोपाल, विकास, शिवशंकर यादव, राकेश कुमार अनुराग देवी सहित सौ शैय्या के बालरोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष सिंह सहित अभिभावक, उपस्थित रहे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel