कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
On
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की राहुल गांधी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल की शिकायत पर गौर करने और उन्हें ‘रिकॉर्ड’ से हटाने का आग्रह किया है। गोगोई ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय के बाद ही कांग्रेस पार्टी सदन की कार्यवाही में भाग लेगी। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला से मुलाकात की। राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं कि सद चले। सदन चलाना तो सरकार का काम है और वह ही ऐसा नहीं चाहते। अदाणी मुद्दे पर बात करने से वे भागते हैं। अब जब हम कह रहे हैं कि सदन चले तो सरकार के लोग खुद ऐसा होने नहीं दे रहे हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले जेपी नड्डा ने धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह शर्म की बात है। मैं पहली बार देख रही हूं कि सरकार खुद (संसद की कार्यवाही) बाधित कर रही है।"लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...यह उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं लेकिन हमने निर्णय लिया है कि वो कितना भी उकसाएं, हम उन्हें करने देंगे लेकिन हम सदन चलाएंगे...हमारी पूरी कोशिश होगी कि सदन चले। हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो...हम चाहते है कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो। हम सदन चलने देंगे...वो अदाणी पर चर्चा नहीं चाहते हैं..."
जयराम रमेश ने कहा, संसद सुचारू रूप से चले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने स्पीकर को पत्र लिखा है। कार्यवाही फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर सुझाव दिया है। गोगोई के पत्र को साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद सुचारू रूप से चले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मेरे सहयोगी और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कार्यवाही फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर सुझाव दिया है। लेकिन क्या (नरेन्द्र) मोदी सरकार चाहती है कि दोनों सदन चलें?’’
गोगोई ने बिरला को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जैसा कि पांच दिसंबर, 2024 और छह दिसंबर, 2024 को आपको लिखे गए मेरे पिछले पत्रों में बताया गया है, हम विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से संसद सदस्य प्रियंका गांधी के खिलाफ निशिकांत दुबे द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बहुत चिंतित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी शिकायत की जांच करने और ‘रिकॉर्ड’ से सभी अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणियों को हटाने के अपने निर्णय की घोषणा करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘आपके निर्णय के बाद, कांग्रेस पार्टी संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्य में भाग लेने की इच्छुक है।’’
दुबे ने पांच दिसंबर को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था जिस पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी। कांग्रेस सांसद हिबी ईडेन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा कथित तौर पर ‘देशद्रोही’ कहे जाने को लेकर पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। ईडेन का आरोप है कि लोकसभा सदस्य पात्रा की टिप्पणी अपमानजनक और असंसदीय है और संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली है।
संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा हो रहा है। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। आज भी संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में मौजूद हैं।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया।वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन के समय अपने साथ एक काला बैग लेकर आए थे, जिसमें लिखा था मोदी-अडाणी भाई-भाई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List