भदोही में साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखने के लिए दर्शकों की लगी भीड़
भाजपा नेता समेत पत्रकारों ने भी देखी फ़िल्म
On
15 नवम्बर 2024 को साबरमती रिपोर्ट हुई है रिलीज
भदोही। गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट इस समय पुरे देश में सुर्खिया बटोर रही है। जिसमे उन 59 लोगों के बारे में बताया गया है जिसके बारे में अधिकतर लोगों ने बात नहीं की है। इस फ़िल्म में पत्रकारों की भूमिका को अहम रूप से दिखाया गया है। हालांकि साबरमती एक्सप्रेस को आग के हवाले करने के दोषियों पर क़ानून अपना कार्य कर रहा है। इस फ़िल्म को लेकर पुरे देश में काफ़ी चर्चा है।
साबरमती रिपोर्ट बीते 15 नवम्बर को रिलीज हुई। रिलीज के बाद पुरे देश में इस फ़िल्म की धूम देखने को मिल रही है। इसका असर भदोही में भी देखने को मिल रहा है। इसी के क्रम में वृहस्पतिवार को भदोही के भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत भारी संख्या में गोपीगंज में स्थित एक सिनेमा हाल में पहुंचकर साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखी। फ़िल्म के दौरान कुछ लोगों के आँखों में नमी भी देखने को मिली। जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, राजेंद्र दूबे, प्रदीप सिंह, सतीश पाण्डेय, सौरभ मालवीय, गोवर्धन राय, सपना दूबे, स्नेहलता श्रीवास्तव, सुमन मालवीय, अर्चना पटेल, अर्चना अम्बस्ट समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List