जिलाधिकारी ने एन0सी0इ0आर0टी0 द्वारा प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी बैठक 

जनपद के 30 जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 90 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने एन0सी0इ0आर0टी0 द्वारा प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी बैठक 

कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एन0सी0इ0आर0टी0 द्वारा प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के आयोजन सम्बन्धित तैयारियों व इन विद्यालयों में ओ0एम0आर0 सीट पर हो रही अभ्यास परीक्षा, मिड्डेमील की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति एवं पढ़ाई की गुणवत्ता को जांचने के लिए आज जनपद के 30 जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 90 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयांओं का निरीक्षण किया गया, जिसकी आख्या रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा उदयन सभागार में की गई।  
 
 जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने गये सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों से एक-एक कर रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 की अभ्यास परीक्षा, छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मि-डे-मील की गुणवत्ता एवं बच्चों के लर्निंग लेबल विषय पर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में पढाई की गुणवत्ता में कमी पायी गयी सम्बन्धित बी0ओ0 एवं डायट मेन्टर वहा लगातार जाकर अध्यापकों व बच्चों को भी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की परीक्षा की तैयारी कैसे करें यह जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अभ्यास परीक्षा के लिए ओ0एम0आर0सीट0 की फोटो कापी पर्याप्त होनी चाहिए।
 
उन्हांने कहा कि एक महीना सभी लोग मिलकर जी जान लगाकर बच्चों की पढाई की गुणवत्ता में सुधार लायेगें यह परीक्षा बच्चों की भविष्य में भी काम आयेंगी। सभी बी0ओ0 एवं डायट मेन्टर संर्घषशील विद्यालयों के प्रधानाघ्यपकों को ब्रीफ करेंगें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लास्ट पीरियट में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित अभ्यास कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के दौरान कोई बच्चे बाहर घूमते मिले तो प्रधानाध्याप के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
 
उन्होंने कहा कि जहा कही भी निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी उसे बढाने का प्रयास करें। नही ंतो कठोर कार्यवाही की जायेंगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, डायट प्राचार्य, निधि शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।