मुंडन कराने ओमनी में जा रहे परिवार का हुआ एक्सीडेंट 

बाल - बाल बचा परिवार तीन लोग हुए घायल।

मुंडन कराने ओमनी में जा रहे परिवार का हुआ एक्सीडेंट 

कानपुर। आज दिनांक 6 नवंबर को ओमनी कार संख्या यूपी 78GU4609 को चालक सर्वेश पुत्र अनिल कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम गिरसी थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के द्वारा चलाकर जिसमें चालक सहित कुल 07 लोग सवार थे उस कार का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने बताया कि ग्राम विसायक पुर से बांदा के लिए बच्चे का मुंडन करने के लिए जा रहा था परिवार तभी कानपुर आगरा हाईवे पर सचेंडी के निकट सीएनजी पंप के पास एक ट्रक के चालक के द्वारा ओमनी कार के आगे से ट्रक को मोड़ दिया, ट्रक के पिछले हिस्से में ओमनी कार टकरा गई जिसमें चालक सर्वेश एवं यात्री शिवम सचान तथा सुरेंद्रनाथ घायल हो गए हैं जिनका इलाज के लिए तत्काल कन्हैया अस्पताल कस्बा सचेंडी में भर्ती कराया गया है।
 
घायलों की स्थिति सामान्य है तथा क्षतिग्रस्त ओमनी कार को सड़क के किनारे खड़ा करवाया गया है चालक एवं उसमें बैठे यात्रियों से घटना कारित करने वाले वाहन के बारे में जानकारी की गई तो उन्हें स्पष्ट नंबर याद नहीं है, आसपास में जानकारी की जा रही है। चालक एवं यात्रियों के परिवरीजन अस्पताल में उपस्थित आ गए हैं जिनको अवगत कराया गया कि घटना के संबंध में तहरीर उपलब्ध करा दें जिनके द्वारा शीघ्र ही तहरीर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। कानून एवं शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।