नाबालिक लड़की के साथ रेप करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार पर भेजा जेल
On
बीकेटी लखनऊ। लखनऊ में बक्शी का तालाब थाने की पुलिस व क्राइम टीम ने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीकेटी सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ रूणवाल ने बताया की बीकेटी थाना अंतर्गत 07 सितंबर 2024 शाम को एक नाबालिक लड़की घर से मोमोज खाने गई थी तभी मोहम्मद ऐश व उसके एक साथी ने मिलकर लड़की को सुनसान झाड़ियां में खींचकर उसके साथ बलात्कार किया तथा ईट मार कर जान से मारने की कोशिश की थी जिससे वह घायल हों गई थी।
पुलिस ने मोहम्मद ऐश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही दूसरा आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को पुलिस को घटना में शामिल दूसरे आरोपी विमलेश कुमार पुत्र कल्लू निवासी पांडेय का तालाब थाना बाजार खाला लखनऊ को रुद्र नगर अस्ति रोड के पास से गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया आरोपी कैटरिंग का काम करता है वही आरोपी के मोबाइल ने घटना के समय खींचे गए फ़ोटो भी मिले है वही गिरफ्तार करने वाली टीम में बीकेटी थाने के उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक रनवीर सिंह, उपनिरीक्षक सचिन कुमार ,हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल देवराज सिंह ,कां साजिंद्र पालीवाल, कां सचिन यादव , कां अम्बीष सिंह , क्राइम टीम उत्तरी से उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह हे कां नदीम ,हे कां अवधेश गिरी, हेड कां आजम, हेड कां वीर सिंह, हेड कां संतोष कुमार ,हेड कां अमित गौतम रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
समुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर में बाहरी दवाओं के नाम पर हो रहा मरीजो का शोषण
08 Nov 2024 16:54:59
कमीशन के चक्कर मे लगातार बाहरी दवा लिख रहे तुलसीपुर सीएचसी के सरकारी डाक्टर
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List