एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के साथ नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया जनसंपर्क

एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के साथ नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया जनसंपर्क

मीरजापुर।एनडीए की लोकसभा प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के साथ नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर कई स्थानों पर जनसंपर्क किया।नगर के विभिन्न स्थानों पर व्यापारी भाईयो,वरिष्ठजनों से मिलकर अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार जिताने के लिए समर्थन और वोट मांगा।इसके साथ ही गुरु नानक इण्टर कॉलेज में सिख समुदाय के लोगो से संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की भी अपील की।
 
एनडीए प्रत्याशी एवं नपाध्यक्ष द्वारा संपर्क के दौरान 26 मई को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बरकक्षा में होने वाले रैली में शामिल होने की अपील भी की।इस मौके पर शेषनारायण तिवारी (नन्हे),एबीसी कार्पोरेट प्राइवेट लिमिटेड से श्री चंद्रप्रकाश गुप्ता,जसबिन्दर सिंह (गोल्डी),हरिशंकर मोटवानी,धर्मपाल सिंह,सरदार जसवीर सिंह,हरदीप सिंह,जगजीत सिंह,सरजीत सिंह, रघुवीर सिंह,जसपाल सिंह,जगमीत सिंह,मंजीत सिंह,रविंद्र पाल सिंह, अमृत कोचर एवं अन्य वरिष्ठजन व्यापारी मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel