असम करीमगंज जिले के मॉडल कृष्णानगर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास।
On
स्वतंत्र प्रभात
असम करीमगंज : लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग पर राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय मालाकार के प्रयास से स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास आज 16 मार्च (शनिवार) को लगभग 3 बजे किया गया. शिलायनस समारोह में विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन सिन्हा (रानू) ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी दल ग्रामीण इलाकों में काम करता रहेगा

और शहरी इलाकों में चिकित्सा सेवाओं के विकास में मॉडल कृष्णानगर समेत आसपास के गांवों को भी लाभ मिलेगा. वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा, विधायक विजय मालाकार और स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. दुल्लभछड़ा सेक्टर की एएनएम बिथी दे,

आशा कार्यकर्ता कविता सिन्हा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजुला भर, सहायिका विजया रानी सिन्हा, निशिकांत एलपी स्कूल नंबर 155 के शिक्षक मणिकांत सिन्हा, एसएमसी अध्यक्ष मनरंजन सिन्हा, एलपी स्कूल राधुनी मीना साहू सहित लक्षीसेना सिन्हा, सदस्य मौके पर कृष्णानगर 2 वार्ड के सुमित्रा सिन्हा, जगदानंद सिन्हा, अजय सिंह, प्रबोध कुमार देव (चंदन), जोंटू सिन्हा, सुधीर सिन्हा व अन्य मौजूद थे.
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List