तीन हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का नहीं लगा पाई सुराग
पीड़ित ने भारत के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री ,डी जी पी सहित आला पुलिस अधिकारियों से लगाई गुहार।
On
प्रयागराज। मंझनपुर थाना क्षेत्र के चकिया मलाक पिंजरी गांव के रहने वाले कमल सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह के घर पर एक हफ्ते पहले अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बेटी भतीजे की शादी की तैयारी कर रहे घर की आलमारी बख्शों में रखा कीमती जेवरात नगदी सहित लगभग 25 लाख रुपए चोरों ने पार कर दिया सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज से भुक्तभोगी ने कहा था कि फोरेंसिक टीम से चोरों के उंगलियों के निशान उतरवा लिया जाए लेकिन तथ्यों से लापरवाह उदासीन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई चोरों की जगह काम कर रहे मजदूरों को ही पुलिस चौकी पकड़ लाई और मजदूरों से डरवा धमका कर पीड़ित को ही चोर बनाने की साजिश रचा लेकिन मजदूर के सूझ बूझ से साजिश रचने में पुलिस नकाम हों गयी मजदूर ने आला अधिकारियों के सामने चौकी प्रभारी अंशुमन मिश्रा की करतूत को सच सच वया कर दिया
चौकी प्रभारी के करतूत वया हों जाने से पुलिस महकमा में खलबली मच गयी आखिर यह कहां का न्याय है कि मजदूरी कर रहे मजदूर को ही पुलिस चौकी पर लाकर जबरदस्ती मारपीट कर या डरवा धमकवाकर मकान मालिक को ही चोर बना दिया जाए। पहली बार ही ऐसे सुनने को मिला है कि जिस घर में चोरी हुई हो उसे ही चोर बनाया जाए। बहर हाल सूचना थाने पर दी गई तो चौकी इंचार्ज ने मजदूर और मकान मालिक को छोड़ा मजदूर और पीड़ित नरेन्द्र सिंह पटेल ने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर तीन चार थप्पड़ जड़ दिया जिससे पीड़ित के कान में गहरी चोट आई है। पीड़ित के कान में गहरी चोट आने से पीड़ित के कान का पर्दा फट गया जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है पीड़ित ने चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा की काली करतूत को मीडिया के सामने बयां किया लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं ।
आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। पीड़ित ने अभद्र चौकी प्रभारी पर अपने विश्वास को खोते हुए अंन्य किसी दूसरे एजेंसी से चोरी की घटना की खुलासा कराने की मांग की है क्यों कि इस चौकी प्रभारी के कारनामे सही नहीं है जिस भी चौकी में रहे वह चौंकी ही बदनाम रही। पीड़ित ने भारत के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री,डी जी पी सहित आला पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेजते हुए चोरी की घटना को अन्य जांच एजेंसी, एसओजी, सहित क्राइम ब्रांच, लगाकर खुलासा करने की यथाशीघ्र मांग की है।और चोरी की घटना की खुलासे की मांग की है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List