रात दिन गरज रही जेसीबी मशीन चल रहा है मिट्टी खनन का खेल

रात दिन गरज रही जेसीबी मशीन चल रहा है मिट्टी खनन का खेल

उरई (जालौन) जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के पीपरी अटगइयां में दिन दहाड़े मिट्टी खनन का खेल चल रहा है जिससे प्रशासन जान कर भी अनजान बना है। खनन माफिया रात दिन जेसीबी मशीन  से 1 दिन में सैकड़ो ट्रॉली मिट्टी का  खनन कर रहे है। आखिर क्यों इतनै बैखौफ हो गए हैं खनन माफिया खनन माफिया । इन्हें क्यो नही है बाबा के बुलडोजर का खोफ। क्या सिरसा कलार थाना पुलिस की मिली भगत से चल रहा मिट्टी खनन का गोरख धंधा। या सिरसा कलार थाना पुलिस मिट्टी खनन माफिया से कर रही है अवैध वसूली।
 
आखिर सिरसा कलार थाना पुलिस को क्यों नहीं है किसी का डर आखिर सिरसा कलार थाना पुलिस क्यों पुलिस कप्तान के नियमों की उड़ा रही धज्जियां। आखिर सिरसा कलार थाना पुलिस चंद गांधी छाप नोटों के चक्कर में पुलिस कप्तान की स्वच्छ छवि पर क्यों लग रही पलीता। आखिर कब की जाएगी खनन माफिया पर कानूनी कार्यवाही या फिर इसी प्रकार से सिरसा कलार थाना पुलिस की मिली भगत से बेखौफ खनन माफिया धरती मां का सीना करता छलनी करते रहेंगे। और इसी प्रकार पुलिस कप्तान के नियमों की उड़ती रहेगी धज्जियां और सिरसा कलार थाना पुलिस पुलिस कप्तान की स्वच्छ छवि पर लगती रहेगी पलीता या फिर की जाएगी भ्रष्ट सिरसा कलार थाना पुलिस पर विभागीय कार्यवाही।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel