सरकार की आमद मरहबा,आक़ा की आमद मरहबा के गगन भेदी नारों के बीच नगर में निकला मोहसिन ए कायनात पैग़म्बर मोहम्मद स0 अ0 का जलूस

उलेमा हज़रात की अगुआई में ईद मिलादुन्नबी का जलूस बड़े ही शान ओ शौकत के साथ निर्धारित समय पर जलूस निकला और अपने निर्धारित समय पर जलूस ए मोहम्मदी का सकुशल समापन हुआ

सरकार की आमद मरहबा,आक़ा की आमद मरहबा के गगन भेदी नारों के बीच नगर में निकला मोहसिन ए कायनात पैग़म्बर मोहम्मद स0 अ0 का जलूस

तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह व स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद ड्यूटी निभाते हुए जलूसे मोहम्मदी को सकुशल एंव शांतिपूर्ण रूप से कराया सम्प्पन

जलूसे मोहम्मदी में नबी के शैदाइयों ने जलूस में शामिल ज़ायरीनों को जगह जगह ज़र्दा, बिरयानी,बिस्किट,बिसलरी बोतल आदि स्टाल लगाकर कराया जल पान 

 

तुलसीपुर/बलरामपुर

संवाददाता आमिर खान की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश अवसर पर नगर में शान व शौकत के साथ उलेमा हज़रात की अगुआई में जलूस ए मोहम्मद का जलूस धूमधाम से निकाला गया।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

तुलसीपुर नगर के पुरवा मोहल्ले से जलूसे मोहम्मदी का आगाज़ नगर के मदरसों के उलेमा एंव नगर के संभ्रांत समाज सेवियों की अगुआई में जलूस निकाला गया।जलूस ए मोहम्मदी पुरवा से नई बाज़ार होते हुए लाल चौराहा पहुंचा वहां से मिल चुंगी नाका होते हुए पुरानी बाज़ार हनुमानगढ़ी मन्दिर होते हुए नई बाज़ार पुरवा पर जाकर सम्पन्न हुआ।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

Videoshot_20230928_164907

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

जलूसे मोहम्मदी में हज़ारों की संख्या की भीड़ रही आशिकाने नबी के शैदाई "सरकार की आमद मरहबा" के गगन चुम्बी नारों के साथ पैदल चलते हुए नारे लगा रहे थे तथा स्लात ओ सलाम पढ़ते हुए जलूस को आगे बढ़ा रहे थे।।जलूसे मोहम्मदी में चल रहे आशिके रसूल के चाहने वालों के लिए नगर में तमाम जगहों पर प्याऊ स्टाल,एंव शीरनी स्टाल आदि सजाए गए थे।

Videoshot_20230928_164844

जलूसे मोहम्मदी की अगुआई नगर मदरसा उलेमा मौलाना मेराज अहमद,मौलाना मुजफ्फर हुसैन मौलाना नूर आलम मौलाना मोहम्मद अहमद,मौलाना उवैस एंव मस्जिद ईमाम सहित नगर चेयरमैन प्रतिनिध अदनान फ़िरोज़,नावेद खान,मुशाहिद सभासद गण आदि सहित तुलसीपुर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी अशोक सिंह,कस्बा इंचार्ज गुरुसेन सिंह,राकेश पाल,महिला थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्य सहित स्थानीय थाना पुलिस टीम एंव अन्य पुलिस प्रशासन की उपास्थित में

जलूस ए मोहम्मदी अपने निर्धारित समयानुसार सकुशल सम्पन्न हुआ।जलूसे मोहम्मदी सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नगर चेयरमैन प्रतिनिध अदनान फ़िरोज़ एंव अन्य समाजसेवियों एंव मदरसा उलेमाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी,स्थानीय थाना प्रभारी व पुलिस प्रशासन को मुबारकबाद एंव धन्यवाद दिया।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel