महिला वन रक्षक कर्मचारी से नहीं संभलता क्षेत्र का चार्ज 

क्षेत्र में प्रतिबंधित अवैध पेड़ों की कटान को लेकर माफिया से महिला कर्मचारी का संपर्क करवाता रिटायर्ड कर्मचारी

बाराबंकी

 
कोठी पुलिस की भी कार्य शैली संदिग्ध जो वृक्ष विहीन करने वाले वन माफियाओं का कर रही समुचित सहयोग बढ़ता उनका हौसला
 
वन क्षेत्राधिकारी हरख जहां वन माफियाओं के प्रति अवैध प्रतिबंधित पेड़ों की कटान को लेकर सख्ती दिखाते हैं तो वहीं उन्ही के विभाग के कर्मचारी जो उनकी एक भी बात नहीं मानते और दिन प्रतिदिन प्रतिबंधित अवैध पेड़ों की कटान को मोटी रकम लेकर बढ़ावा देते हैं l
 
जिससे क्षेत्राधिकारी की ही नहीं बल्कि पूरे विभाग की छवि धूमिल हो रही है जो देखा जाए तो प्रतिदिन मीडिया की सुर्खियों में महिला कर्मचारी की खबरें प्रकाशित हो रही है उसके बावजूद भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी फेरबदल नहीं किया जा रहा है पूरा मामला बाराबंकी जनपद के हरख रेंज के कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का है l
 
जहां पर लगने वाली जानवरों की बाजार के निकट एक शर्मा की बाग में दो फलदार आम के तथा दो शीशम के प्रतिबंधित पेड़ों का कटान करवा दिया गया जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी हरख से शिकायत की गई उसके बावजूद भी उन्हीं के कर्मचारी वन माफियाओं को लकड़ी ठिकाने लगाने की जुगत बताने लगेयह साफ जाहिर हो रहा है कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही अवैध पेंडो को कटवाया जा रहा है l
 
जिसमें देखा जाए तो महिला वन कर्मचारी जो एक रिटायर्ड कर्मचारी के इशारे पर समस्त कार्य करती है जिसका काम है l
 
सिर्फ प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करवा कर अवैध वसूली करना महिला वन कर्मचारी अपने इस काली कमाई के स्रोत को बंद नहीं करना चाहती क्योंकि रिटायर्ड कर्मचारी ही महिला वनरक्षक के लिए कुबेर का खजाना हैअब देखने वाली बात यह होगी कि वन क्षेत्राधिकारी की आदेशों का अनुपालन करते हुए काटे गए समस्त प्रतिबंधित पेड़ों पर कार्रवाई की जाती है या फिर कुबेर का आशीर्वाद विभाग की कार्रवाई को बैना कर देगा l
 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP