दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर बर्बर लाठीचार्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों में आक्रोश।

 निकाला मशाल जुलूस।

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर बर्बर लाठीचार्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों में आक्रोश।

स्वतंत्र प्रभात।
 
 ब्यूरो प्रयागराज
 
 गंगा पारजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जंतर मंतर पर देश का मान और सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के ऊपर दिल्ली पुलिस की बर्बरता और उनके ऊपर लाठीचार्ज महिला पहलवानों के छाती के ऊपर पुलिस की बूट उनके गर्दन के ऊपर पुलिस की बूट द्वारा अत्याचार से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने  मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध व्यक्त किया।
 
 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी जिला अध्यक्ष सुरेश चंद यादव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है।
 
भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। 
 
 पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय सुरेश चंद यादव जिला अध्यक्ष गंगा पार हलीम अंसारी जितेश मिश्रा राकेश पटेल रईस अहमद एहतेशाम अहमद जीशान अहमद अनिल यादव
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel