यूपी के 19 जिलों में दो दिन हीट वेव का अलर्ट, पारा 45 डिग्री पहुंचने का अनुमान

यूपी के 19 जिलों में दो दिन हीट वेव का अलर्ट, पारा 45 डिग्री पहुंचने का अनुमान

 

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज। 

यूपी में मौसम विभाग ने 19 जिलों में अगले 48 घंटों तक शनिवार-रविवार के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 22 मई से फिर से प्री-मानसून बारिश के आसार हैं। ऐसे में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, शुक्रवार को भी 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।

मौसम विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात सोमवार शाम या मंगलवार सुबह से प्रदेश में एक्टिव होगा। इससे पहले गर्मी और बढ़ेगी। शहरों का तापमान 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। यानी, जहां पारा 40 से 42 डिग्री के बीच है, वहां 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम

हालांकि, चक्रवात एक्टिव होते ही बूंदाबांदी, आंधी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, हमीरपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, बांदा, महोबा, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर_नगर के लिए हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है।

Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel