ढाई साल की प्रधानी में बनाई अकूत संपत्ति

ढाई साल की प्रधानी में बनाई अकूत संपत्ति

ग्राम पंचायत में विकास नाम मात्र का हुआ है प्रधान पति मुन्ना लाल ने प्रति आवास ₹30000 वसूलकर 10 एकड़ जमीन पक्के मकान व ट्रैक्टर धारक अपात्र लोगों को आवास दिया

स्वतंत्र प्रभात-
 
लखीमपुर खीरी । मामला विकासखंड के फूलबेहड़ ग्राम नरहर का है ग्राम पंचायत नरहर की ग्राम प्रधान के पति मुन्ना लाल जो कल लेवर क्लास व्यक्ति थे मजदूरी करते थे वह आज गांव के अमीरों को पीछे छोड़ते हुए लाखों के मालिक बन गए हैं इनके पास ऐसा कौन सा आय का स्रोत लग गया इनके हाथ जो ढाई वर्ष में फर्श से अर्श पर पहुंच गए यह आरोप मेरा नहीं ग्राम पंचायत वासियों के हैं यदि इनकी आय से अधिक संपत्ति की कराई जाए जांच तो इनके द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए भारी भ्रष्टाचार का खुलासा होगा नरहर निवासी प्रमोद नामक व्यक्ति की जुबानी सत्य माने तो प्रधान पति द्वारा ग्राम पंचायत के विकास को आई धनराशि में जमकर बंदरबांट कर लिया गया है
 
 
Foto...04 गया शौचालय निर्माण में व्यापक स्तर पर धांधली की गई है कई शौचालय बने ही नहीं और पैसा निकालकर बंदरबांट कर लिया गया 400 शौचालय बनाने को आई धनराशि से 100 से 150 शौचालय बनवाए गए शेष धनराशि फर्जीवाड़ा करके हजम कर ली गई कल तक मजदूरी करने वाले मुन्नालाल ने ढाई साल की प्रधानी में 25 बीघा जमीन पक्का मकान व अन्य शुख सुविधा के साधन बना डाले अंबेडकर पार्क व बाजार की भूमि पर कब्जा कराने में लाखों रुपए वसूले ग्राम पंचायत का विकास तो नहीं हो सका
 
 
 
लेकिन प्रधान पति का सर्वागीण विकास हो गया प्रमोद कुमार की वीडियो रिकॉर्डिंग पर गौर करें तो अन्य कई राजो का पर्दाफाश करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं यदि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की कराई जाए जांच सामने आएगा मनरेगा में बिना काम किए कई लोगों के नाम फर्जी तरीके से पैसा निकालने की बात कही गई प्रधान पति पर भ्रष्टाचार की कराई जाए जांच भारी घोटाला वह फर्जीवाड़ा किये जाने का होगा खुलासा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।