नियम कानून को ताक पर रख मानक विपरीत प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलर

ना नाली ना खड़ंजा अथवा इंटरलॉकिंग रोड और ना ही विद्युत व्यवस्था 

स्वतंत्र प्रभात 
 
लखीमपुर खीरी - तहसील लखीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भंसरियं मैं बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर एक बगैर लाइसेंस के प्रॉपर्टी डीलर शिप का काम कर रहे कथित प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग का कार्य नियम विपरीत कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि काशीराम कॉलोनी भनसरिया के पीछे खाली पड़े एक खेत का 143 कराकर बगैर मानक जिसमें विद्युत व्यवस्था पार्क नाली इंटरलॉकिंग अथवा पक्का रास्ता बनवाए बगैर धड़ल्ले से प्लाटिंग करके खेल किया जा रहा है। शायद इनके लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन कोई मायने नहीं रखती है
 
गौरतलब हो कि लखीमपुर ग्रीन जोन के अंतर्गत आने के बाद आवासीय प्लाटिंग करने वाले डीलरों के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्लाटिंग भू भाग को पूर्णता विकसित करने के बाद प्लाटिंग किए जाने का प्रावधान है पूर्ण विकसित में पक्का रास्ता बिजली व्यवस्था के लिए पोल लगाकर लाइन बिछाए जाने अपवाद विद्युत आपूर्ति की पूर्ण व्यवस्था सहित जल निकास व्यवस्था के लिए पक्की नाली व प्लाट  क्रय  मकान बनवा कर रहने वालों के बच्चों को खेलने तथा उनके द्वारा कराए जाने वाले आयोजनों एवं बुजुर्गों एवं अन्य निवास करने वाले लोगों के बैठने आज के लिए पाक की व्यवस्था कराए जाने का प्रावधान है
 
परंतु विभागीय सांठगांठ करके अधिकांश प्रॉपर्टी डीलर गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए मानक विपरीत तरीके से प्लाटिंग करते हुए धन उपार्जन तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ गाइडलाइन का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है यही कारण है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन कागजों पर भले ही सक्रिय दिखाई दे रही हो पर हकीकत के धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है विभागीय जिम्मेदार मूकदर्शक की भूमिका में बैठे यह सब होते देख रहे हैं इन अवैध तरीके से चल रहे प्लाटिंग के बिक्री के जाने के खेल पर लगाम नहीं लगाई जा रही है
 
यही कारण है कि आगे चलकर विवाद का कारण बनी बिजली जल निकास आदि व्यवस्थाएं बनती हैं। प्रॉपर्टी डीलर कार्य में लगे अधिकांश लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं है यदि प्रशासन इस ओर दे ध्यान और करें सख्त कार्यवाही तो काफी हद तक इस नियम विपरीत कार्य पर लगाई जा सकती है लगाम
 
क्या कहते हैं जिम्मेदार इस संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल राजेश शुक्ला जी ने बताया इस संबंध में जानकारी समित क्षेत्र जेई से प्राप्त होगी

About The Author: Abhishek Desk