मिशन शक्ति : सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार में महिलाओं की भूमिका विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता

मिशन शक्ति : सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार में महिलाओं की भूमिका विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता

-वीरभूमि राजकीय  डिग्री कॉलेज में अनवरत चल रहा  मिशन शक्ति जन जागरूकता अभियान


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा । वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश तथा प्राचार्य  लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू के मार्गदर्शन एवं  प्रो मधुवाला सरोजनी के नेतृत्व में  महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए  मिशन शक्ति फेज 3  अभियान के अंतर्गत आज  सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार में महिलाओं की भूमिका विषय पर  निबंध  प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया


 जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। प्रथम स्थान पूजा  द्वितीय स्थान रिंकी  तथा तृतीय स्थान  अंजली सिंह ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में  डॉ संतोष कुमार पांडेय , डॉ बृजेश कुमार सिंह व डॉ सोवित कुमार गुप्ता  रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार के  क्षेत्र मे अपना कैरियर बढ़-चढ़कर के बनाना होगा 


 छात्राएं  सभी क्षेत्रों में  अपना कैरियर सवारे तभी मिशन शक्ति की सार्थकता संभव होगी। एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय  ने  संबोधित करते हुए कहा कि नारी के प्रति पुरुषों को सोच बदलनी होगी  तथा उन्हें सम्मान देना होगा  इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ शक्ति सक्सेना एवं  कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ एलसी अनुरागी ने कहा कि नारी ब्रह्म स्वरूपा है श्रद्धा है आदि शक्ति है सद्गुणों की खान है और वह सब कुछ है जो इस  प्रकट विश्व में सर्वश्रेष्ठ के रूप में दृष्टिगोचर होता है वास्तव में नारी शक्ति स्वरूपा है।


मिशन शक्ति निबंध प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के  संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर त्रिपाठी , डॉ डीके खरे , डॉ महेंद्र सिंह,डॉ अनवर आलम ,हेमलता के साथ-साथ संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम की संयोजक प्रो मधुबाला सरोजनी में कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel