दलित महिला से जबरन दुराचार, आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दलित महिला के साथ उसके गांव के एक युवक ने शनिवार को जबरन दुष्कर्म किया ।
खीरो(रायबरेली) । थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दलित महिला के साथ उसके गांव के एक युवक ने शनिवार को जबरन दुष्कर्म किया । पीड़िता ने आरोपी युवक के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी है। खीरों पुलिस ने आरोपी नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
पीड़िता ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैं शनिवार को अपने खेत में काम कर रही थी । इसी दौरान लगभग 7:30 बजे मेरे गांव का तेज बहादुर उर्फ तेली मेरे खेत पर पहुंचा और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया । मैंने शोर मचाया तो तेज बहादुर मेरे खेत से भाग गया । प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद युवक की तलाश की जा रही है ।

Comment List