चक्रवाती तूफान से बजरंगबली ट्रेडर्स के उड़े टिन सेट, हजारों बोरी राशन जलमग्न, लाखों का नुकसान

चक्रवाती तूफान से बजरंगबली ट्रेडर्स के उड़े टिन सेट, हजारों बोरी राशन जलमग्न, लाखों का नुकसान

जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र में देर रात में आए चक्रवाती तूफान से  राइसमिल मिल बजरंगबली ट्रेडर्स के टिन सेट उड़ा दिए । जिससे हजारों बोरी चावल पानी से भीग कर नुकसान हो गया ।


खजनी /गोरखपुर। जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र में देर रात में आए चक्रवाती तूफान से  राइसमिल मिल बजरंगबली ट्रेडर्स के टिन सेट उड़ा दिए । जिससे हजारों बोरी चावल पानी से भीग कर नुकसान हो गया । वहीं लड़की के शादी की तैयारी में जुटा मिल मालिक रविज चन्द व बीरेंद्र जायसवाल पर कहर बरस पड़ा । बेमौसम बारिश के वजह से लाखों का नुकसान होना बताया गया ।

बताते चले खजनी तहसील के गहना में स्थित बजरंगबली ट्रेडर्स  का गोदाम चक्रवाती तूफान के कहर से गोदाम पर लगे टिन सेट उड़ गए । जिससे प्रोपराइटर बीरेंद्र जायसवाल व रविस चन्द जायसवाल को भारी नुकसान हुआ। सैकड़ो बोरो बोरी चावल सहित धान गेंहूँ भीग कर खराब हो गये। मौके का दृश्य देख परिजन हतप्रद हो गये। 

फरवरी माह में लड़की के शादी की तैयारी में जुटा परिवार पर मौसम के कहर टूट गया।  बदले मौसम व चक्रवाती तूफान ने लाखों का नुकसान बजरंगबली ट्रेडर्स नामक फर्म का होना बताया गया। पोडित  परिवार का मुखिया   व फर्म के प्रोपराइटर रविश चन्द जायसवाल ने बताया हमारा  चाबल 60 टन व गेंहूँ  25 टन ,  धान 30 टन पूरी तरह भीग गया । अनुमानित लागत 21 लाख का बताया । लड़की के शादी के तैयारी में जुटा परिवार पर भारी नुकसान होने से परिवार आहत में है । 

 वहीं बेमौसम बारिश व तूफान से  बिधुत बिभाग से लगाए गए पोल व हाई टेंसन के तार रोड पर आ गए । जिससे घण्टो तक रास्ता बन्द रहा । राहगीर  को वापस जाना पड़ा। मिल के नुकसान  की सूचना पर क्षेत्र नेता व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महा मंत्री हृदय नारायण पांडेय ने तहसील प्रसाशन से नुकसान के भरपाई की मांग किया है ।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel