चक्रवाती तूफान से बजरंगबली ट्रेडर्स के उड़े टिन सेट, हजारों बोरी राशन जलमग्न, लाखों का नुकसान
जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र में देर रात में आए चक्रवाती तूफान से राइसमिल मिल बजरंगबली ट्रेडर्स के टिन सेट उड़ा दिए । जिससे हजारों बोरी चावल पानी से भीग कर नुकसान हो गया ।
खजनी /गोरखपुर। जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र में देर रात में आए चक्रवाती तूफान से राइसमिल मिल बजरंगबली ट्रेडर्स के टिन सेट उड़ा दिए । जिससे हजारों बोरी चावल पानी से भीग कर नुकसान हो गया । वहीं लड़की के शादी की तैयारी में जुटा मिल मालिक रविज चन्द व बीरेंद्र जायसवाल पर कहर बरस पड़ा । बेमौसम बारिश के वजह से लाखों का नुकसान होना बताया गया ।
फरवरी माह में लड़की के शादी की तैयारी में जुटा परिवार पर मौसम के कहर टूट गया। बदले मौसम व चक्रवाती तूफान ने लाखों का नुकसान बजरंगबली ट्रेडर्स नामक फर्म का होना बताया गया। पोडित परिवार का मुखिया व फर्म के प्रोपराइटर रविश चन्द जायसवाल ने बताया हमारा चाबल 60 टन व गेंहूँ 25 टन , धान 30 टन पूरी तरह भीग गया । अनुमानित लागत 21 लाख का बताया । लड़की के शादी के तैयारी में जुटा परिवार पर भारी नुकसान होने से परिवार आहत में है ।
वहीं बेमौसम बारिश व तूफान से बिधुत बिभाग से लगाए गए पोल व हाई टेंसन के तार रोड पर आ गए । जिससे घण्टो तक रास्ता बन्द रहा । राहगीर को वापस जाना पड़ा। मिल के नुकसान की सूचना पर क्षेत्र नेता व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महा मंत्री हृदय नारायण पांडेय ने तहसील प्रसाशन से नुकसान के भरपाई की मांग किया है ।
शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

Comment List