
भाजपा विधानसभा चुनाव संचालन समिति बैठक में सौंपी चुनावी कमान
कटेहरी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनावसंचालन समिति ने चुनाव की कमान संभाल लेने वाले पदाधिकारियों की बैठक संगठन के द्वारा किया गया। भाजपा विधानसभा चुनाव संचालनसमिति की बैठक कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में की गई।चुनाव संचालन समिति के बैठक के उपरांत भाजपा विधानसभा पदाधिकारियों से परिच्यातमक बैठक किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि पांचो विधानसभा में संचालन समिति केकुशल संचालन से भाजपा के विधायक बनेंगे।संचालन समिति के सभी सदस्य एक जिम्मेदार भूमिका में है।सभी को अपनी जिम्मेदारियां निभातेहुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देना होगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने व्यवस्था प्रभारियों से मंडल से लेकर बूथ तककी समीक्षा की और आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। कामेश्वर सिंह भाजपा जिला प्रवासी ने बताया कि आगामी चुनाव को जोरदार ढंग सेलड़ने के लिए चुनाव संचालन समिति में कार्यक्रम,वर्चुअलसभा संपन्न कराने की योजना, रैली, बूथ प्रबन्धन,मीडिया, आईटी, सोशलमीडिया, मतदाता संपर्क, प्रचार, अतिथि, वाहन , आवास ,कार्यालय आदि सहित प्रशासनिक व अनुमति प्रमुख की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारीव वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी हैं। जिला संचालन समिति में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहेअभियानों को डोर टू डोर संपर्क,पन्ना प्रमुख सम्मेलन, शक्तिकेन्द्रों की बैठक आदि की समीक्षा व विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय सशक्त नेता देशके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 फरवरी को लाइव प्रसारण वर्चुअल सभा देव इंद्रावती महाविद्यालय के हाल में संपन्न कराने व कार्यक्रमों कोसफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। भारत माता की जय जय श्री राम के नारों के उद्घोष करते हुए बैठक का हुआ भव्य समापन किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष राणा, रणधीर सिंह, विस्तारक दिलीप शुक्ला प्रवासी, अरविंद, सुरेंद्र पटेल, विजय नारायण शुक्ल, मंडलध्यक्षआनंद श्रीवास्तव, डॉ संतोष सिंह प्रवण पांडे, कुलदीप अग्रहरि आदि चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय ने दी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List