अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर अवैध नशीली दवा को लेकर किया खुलासा
ठूठीबारी कस्बे में पुलिस प्रशासन की टीम ने विगत दो दिनों पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की थी।
ठूठीबारी प्रतिनिधि/ महराजगंज। ठूठीबारी कस्बे में पुलिस प्रशासन की टीम ने विगत दो दिनों पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की थी। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी का सफल अनावरण किया। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर साईं मेडिकल स्टोर के मालिक विंध्याचल मद्धेशिया व आस्था बीज भंडार केमालिक विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता अवैध नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त का व्यापार करते थे जिसको लेकर सूचना को विश्वास करते हुएएसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम व औषधि निरीक्षक द्वारा उपरोक्त दुकानों पर छापेमारी करभारी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी की गई। इस बरामदगी में 270 शीशी भरा सीरप एस्कोरील व कोरेक्स 50 शीशी खाली सीरप, 66 अदद खाली काटन डिब्बा, 13762 कैप्सूल, 1232 टैबलेट बरामद किया।

Comment List