
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर अवैध नशीली दवा को लेकर किया खुलासा
ठूठीबारी कस्बे में पुलिस प्रशासन की टीम ने विगत दो दिनों पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की थी।
ठूठीबारी प्रतिनिधि/ महराजगंज। ठूठीबारी कस्बे में पुलिस प्रशासन की टीम ने विगत दो दिनों पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की थी। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी का सफल अनावरण किया। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर साईं मेडिकल स्टोर के मालिक विंध्याचल मद्धेशिया व आस्था बीज भंडार केमालिक विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता अवैध नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त का व्यापार करते थे जिसको लेकर सूचना को विश्वास करते हुएएसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम व औषधि निरीक्षक द्वारा उपरोक्त दुकानों पर छापेमारी करभारी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी की गई। इस बरामदगी में 270 शीशी भरा सीरप एस्कोरील व कोरेक्स 50 शीशी खाली सीरप, 66 अदद खाली काटन डिब्बा, 13762 कैप्सूल, 1232 टैबलेट बरामद किया।
उक्त कार्यवाही में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तो वहींएक अभियुक्त विंध्याचल मद्धेशिया फरार चल रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो की पहचान सुमित मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया कस्बाथाना ठूठीबारी उम्र 22 वर्ष, राहुल मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया कस्बा थाना ठूठीबारी उम्र 21 वर्ष, महेश्वर कुमार निगम पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसादनिगम कस्बा थाना ठूठीबारी व विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता पुत्र स्व. बद्री प्रसाद निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी के रूप में हुआ। बरामदगी केआधार पर थाना ठूठीबारी में मु० अ० संख्या 15 / 2022 धारा 8/ 22 एनडीपीएस एक्ट व धारक 18ए / 27 औषधि व सामग्री प्रसाधनअधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय दुबे, उपनिरीक्षक अरुण दुबे, हेड कांस्टेबलप्रभाकर सिंह, हेडकांस्टेबल विक्रम बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल धनन्जय सिंह, कांस्टेबल शिवम मिश्रा, महिला कांस्टेबल खुशबू पांडेय व पूजा पटेल थाना ठूठीबारी व एसएसबी सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा, एसएसबी निरीक्षक सामान्य महेंद्र वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List