जच्चा-बच्चा केंद्र पर गरीब प्रसूति महिलाओं की जीवन के साथ एएनएम खेल रही क्रुरता का खेल जच्चा की मौत

Kushinagar News

◆ पीड़ित परिजनों के पहुचने के पहले अस्पताल में ताला जड़ कर एएनएम हुई फरार। कभी पीएससी तो कभी प्राइवेट अस्पताल में शव को लेकर भटकता रहा पीड़ित परिवार

कुशीनगर,उत्तर प्रदेश।

जनपद के विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र के हिरनही ग्राम सभा मे स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर एएनएम गीता देवी की लापरवाही से एक प्रस्तुता कि मृत्यु हो गयी।इन अस्पतालों में ऐसे ऐसे कितनो की जिंदगी जा रही है यह किसी को पता नही पर यह तो एक आलोक में है।

कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहनपुर निवासी जितेन्द्र यादव की पत्नी सरिता देवी जो जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम माघी कोठीलवा में गई थी।यहा प्रसव पीड़ा हुई तो मायके वाले बीते बुधवार को प्रसूति महिला को लेकर हिरनही जच्चा बच्चा केंद्र पर ले गये। वहा की एएनम गीता देवी द्वारा प्रसूती महिला की डिलेवरी की इलाज करना शुरू की।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

बताया जा रहा है कि बच्चे की पैदाईस में देरी होने लगी तो एएनम ने प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से सर्जरी कर दी।प्रसूता की किसी तरह बच्चा तो हो गया। लेकिन उसका शरीर से ब्लड काफी तेजी के साथ होने लगा तो एएनएम घबड़ाकर पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ठोड़ी मोड़ पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई। वहा पर पीड़िता को टाका लगवा कर तत्काल घर भेज दिया। तब तक प्रसूता की शरीर से ज्यादा रक्त स्राव होने के कारण मौत हो गयी।

पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन Read More पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन

परिजन मृतक प्रसूता को लेकर हिरनही एएनम सेंटर जा रहे थे तब तक किसी की सूचना पर एएनएम गीता देवी स्वास्थ्य उपकेन्द्र को बन्द कर रफू चक्कर हो गई। जिसके बाद परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल पर पहुँच कर उस एएनम को बुलाने की शोर मचा रहे थे। तब तक किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पडरौना को दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और घटना की विधिक कार्यवाही करने के बजाय मामले को शांत करवाते हुए की अंतिम संस्कार करने के लिए घर भेज दिया।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

विशुनपुरा सीएचसी प्रभारी रामदास कुशवाहा की सुनिए क्या बोले यह मामला हमारे संज्ञान में नही है।इस घटना की एएनएम ही जबाब दे सकती है।उन्होंने कहा गीता देवी को हिरनही स्वास्थ्य केंद्र से जटहां ट्रांसफर कर दिया गया है।एएनएम रात में कैसे अस्पताल में पहुच जा रही है।यह भी हमे पता नही है। अकेला स्टॉप है कोरोना का टीकाकरण चल रहा है। अस्पताल का रजिस्टर भी उसी के पास है स्वास्थ्य केंद्र पर मिलेगी नही तो कोई रजिस्टर की जांच करेगा अपसेन्ट है परजेंट हैं। ये है प्रभारी चिकित्साधिकारी विशुनपुरा की कहानी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel