ग्राम प्रधानों का एक द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्राम प्रधानों का एक द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जिला संवाददाता
(विनीत कुमार मिश्रा)

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप ग्राम पंचायतों को और अधिक अधिकार सम्पन्न व स्वावलंबी बनाने के क्रम में उत्तर

प्रदेश के दो विकास खण्ड मोहनलालगंज (लखनऊ) व हरदोई की अहिरोरी को चयनित किये जाने के क्रम में  गुरुवार को विकास खण्ड मोहनलालगंज के सभागार में समस्त ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोविड नियमों के परिप्रेक्ष्य में दो पालियों में आयोजित किया गया ।

 विकास खण्ड की सभी 78 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को दो पालियों में 39-39 के समूह में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों व पंचायत सचिवों को आवश्यक  जानकारी दी ।

मनरेगा योजना से सम्बन्धित तकनीकी जानकारियों के सन्दर्भ में मनरेगा सेल की तरफ से निहारिका सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार के साथ खण्ड विकास अधिकारी निशांत राय, एडीओ सहकारिता प्रदीप कुमार, एपीओ अरुण नारायण भागवत,एपीओ उदय राज शर्मा, एपीओ गौरव त्रिपाठी, मयंक, ऐश्वर्य सिंह, तकनीकी सहायक राजकिशोर शुक्ल, अजय, राम जीत, एकाउन्टेंट सन्तोष यादव, आपरेटर जितेंद्र यादव सहित विकास खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया ।
 

About The Author: Swatantra Prabhat